हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साढ़े 400 वर्षों का लंबा इंतजार खत्म, भव्य राम मंदिर का हो रहा निर्माण: अनुराग ठाकुर - हिमाचल में संकल्प यात्रा

Anurag Thakur on Ayodhya Ram Mandir: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज एक दिवसीय हमीरपुर दौरे के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि साढ़े चार सौ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब राम मंदिर बन रहा है. 22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

Anurag Thakur on Ayodhya Ram Mandir
Anurag Thakur on Ayodhya Ram Mandir

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 2:17 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एकदिवसीय हमीरपुर दौरे पर

धर्मशाला:केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज अपने एक दिवसीय हमीरपुर दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया. वहीं, पुलिस की ओर से केंद्रीय मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अनुराग ठाकुर हमीरपुर जिले की बड़सर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोहारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे. साथ ही भोटा और हड़सर में सेक्टर प्रभारियों से बैठक करेंगे. वहीं, राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साढ़े चार सौ सालों का लंबा इंतजार अब खत्म होने को आ गया है.

विकसित भारत संकल्प यात्रा: कांगड़ा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश की 2 लाख 69 हजार पंचायतों में से 4 हजार एक सौ से ज्यादातर स्थानीय शहरी निकायों में की जा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी की गाड़ी देश के उन लोगों तक भी पहुंच रही है, जिनको आज तक योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है. अब उनको भी लाभ मिलेगा और देश के ऐसे करोड़ों लोग जिनको आज तक लाभ मिला वह भी आकर अपने अनुभव मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए से बता रहे हैं.

अनुराग ठाकुर ने गिनाए केंद्र के काम: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान, 12 करोड़ शौचालय, 13 करोड़ नल से जल और 60 करोड़ लोगों को 5 लाख का इलाज बिल्कुल मुफ्त में आयुष्मान भारत से मिला है. वहीं, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से 5 किलो अनाज अगले 5 साल तक भी मुफ्त मिलता रहेगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरा युवा भारत एप्प पर देश के अब तक 39 लाख युवा रजिस्टर कर चुके हैं और वह विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए तैयार है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि My bharat.gov.in पर युवा रजिस्टर कर रहे हैं और अपना योगदान दे रहे हैं.

'साढ़े चार सौ सालों का लंबा इंतजार खत्म': वहीं, राम मंदिर को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि साढ़े चार सौ सालों का लंबा इंतजार अब खत्म होने पर आया है. भारत की कई पीढ़ियों ने जो भव्य राम मंदिर की कल्पना की थी या सपना देखा था वह पूरा होने को आया है. देशभर के कोने कोने से जो लोग भव्य राम मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं, उनका प्राण प्रतिष्ठा के दिन के बाद आना जाना शुरू होगा. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को जिन लोगों को निमंत्रण मिला है वह तो दर्शन के लिए अवश्य जाएं और उसके बाद जैसे मंदिर खुलेगा तो लोगों को दर्शन के लिए अवश्य जाना चाहिए. पहले दिन ज्यादा भीड़ न हो क्योंकि वहां पर कार्यक्रम होगा और किसी को असुविधा ना हो. उन्होंने कहा कि लोग जानकारी लेकर ही अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शनों के लिए जाए, ताकि किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े.

'भव्य अयोध्या धाम का निर्माण': केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 सालों में जहां एक और मोदी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर को खुलवाया, हेमकुंड साहिब तक रोपवे पहुंचाया और बौद्ध सर्किट का निर्माण करवाया गया है. वहीं, पर दिव्य और भव्य सोमनाथ धाम, काशी विश्वनाथ धाम, केदारनाथ धाम और महाकाल लोक के बाद अब दिव्य और भव्य अयोध्या धाम का निर्माण हुआ है. यहां पर रेलवे जंक्शन का नाम भगवान राम के नाम पर रखा गया है. एक नया एयरपोर्ट बनकर बनकर तैयार हुआ है, ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा मिल सके.

'2024 में फिर पीएम बनेंगे मोदी': लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि 2004 और 2019 में भी हिमाचल प्रदेश की जनता ने चारों सीटें जीतकर पीएम मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया था. उन्होंने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हिमाचल प्रदेश भाजपा एक बार फिर चारों सीटें जीतकर पीएम मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाएगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पसंद किया जाता है.

ये भी पढ़ें:सुख की सरकार का एक साल, ओपीएस की हुई बहाली, सुख आश्रय कोष स्थापित, लेकिन गारंटियों पर बवाल

Last Updated : Dec 28, 2023, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details