देहराः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज सिविल अस्पताल देहरा में कोविड टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
हर आदमी के लिए कोरोना का टीका उपलब्ध
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज हर आदमी के लिए कोरोना का टीका उपलब्ध है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रबंधन और प्रयासों से ही संभव है कि बिना किसी सिफारिश, भ्रष्टाचार या वीआईपी कोटे के आज हर आम नागरिक कोरोना का टीका आसानी से लगवा सकता है.
सावधानी बरतने की अपील
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार के प्रयासों और जनता के सहयोग से हम पहले भी कोरोना की लड़ाई जीते हैं और आगे भी जीतेंगे. उन्होंने 45 वर्ष की आयु से उपर के सभी लोगों से आग्रह किया कि बिना किसी संकोच या वहम के सब लोग अपने नजदीकी स्वास्थ केंद्र में कोरोना का टीका जरूर लगवाएं. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और जरूरी सावधानी बरतने की भी अपील की है.