हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड टीकाकरण अभियान का अनुराग ठाकुर ने किया निरीक्षण, लोगों से की ये अपील - एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार के प्रयासों और जनता के सहयोग से हम पहले भी कोरोना की लड़ाई जीते हैं और आगे भी जीतेंगे. उन्होंने 45 वर्ष की आयु से उपर के सभी लोगों से आग्रह किया कि बिना किसी संकोच या वहम के सब लोग अपने नजदीकी स्वास्थ केंद्र में कोरोना का टीका जरूर लगवाएं. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और जरूरी सावधानी बरतने की भी अपील की है.

covid vaccination campaign in Dehra
फोटो.

By

Published : Apr 6, 2021, 7:41 PM IST

देहराः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज सिविल अस्पताल देहरा में कोविड टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

हर आदमी के लिए कोरोना का टीका उपलब्ध

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज हर आदमी के लिए कोरोना का टीका उपलब्ध है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रबंधन और प्रयासों से ही संभव है कि बिना किसी सिफारिश, भ्रष्टाचार या वीआईपी कोटे के आज हर आम नागरिक कोरोना का टीका आसानी से लगवा सकता है.

वीडियो.

सावधानी बरतने की अपील

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार के प्रयासों और जनता के सहयोग से हम पहले भी कोरोना की लड़ाई जीते हैं और आगे भी जीतेंगे. उन्होंने 45 वर्ष की आयु से उपर के सभी लोगों से आग्रह किया कि बिना किसी संकोच या वहम के सब लोग अपने नजदीकी स्वास्थ केंद्र में कोरोना का टीका जरूर लगवाएं. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और जरूरी सावधानी बरतने की भी अपील की है.

लोगों से बातचीत कर बढ़ाया हौसला

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने सिविल अस्पताल देहरा में टीकाकरम के लिए आए लोगों से बातचीत कर उनको प्रोत्साहित किया. अनुराग ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस गति और सेवा भाव को कायम रखने को कहा.

पढ़ें:NIT हमीरपुर में पद हटाए गए 10 अधिकारी, भर्ती में नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई

इस अवसर पर एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-कौन जीतेगा 2022 का 'सेमीफाइनल'! MC चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, अब जनता करेगी फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details