हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में ऑक्सीजन बैंक भी किया जाएगा स्थापित: अनुराग ठाकुर - हिमाचल प्रदेश न्यूज

शनिवार को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के उपायुक्तों के साथ कोविड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी जिलों को ऑक्सीजन बैंक के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्लान तैयार करें, ताकि कोविड से बेहतर तरीके के साथ निपट सकें.

Dharamshala latest news, धर्मशाला लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : May 29, 2021, 10:02 PM IST

धर्मशाला: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए शीघ्र ऑक्सीजन बैंक स्थापित किया जाएगा. जिससे करीब सात सौ बेड के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी.

शनिवार को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के उपायुक्तों के साथ कोविड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी जिलों को ऑक्सीजन बैंक के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्लान तैयार करें, ताकि कोविड से बेहतर तरीके के साथ निपट सकें.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हाल ही में ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर के लिए तीन ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत करवाए गए हैं. इससे ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिलों में ऑक्सीजन, पीपीई किट्स और आवश्यक दवाइयों नियमित तौर पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

मरीजों का अस्पताल में उपचार का पूरा ध्यान रखा जाए

उन्होंने कहा कि हिमाचल के प्रत्येक जिले के लिए उनकी तरफ से 300 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, 200 ऑक्सीजन सिलेंडर, 1500 ऑक्सीजन रेगुलेटर मुहैया करवाए गए हैं. इसके साथ ही सात हजार पीपीई किट्स, 6000 ऑक्सीजन मास्क, एन-95 50 हजार मास्क भी उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमित रोगियों के अस्पताल में उपचार और उचित देखभाल का पूरा ध्यान रखा जाए व घरों में ही आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित रोगियों के लिए दवाई और दूरभाष के माध्यम से नियमित संपर्क किया जाए, ताकि कोविड संक्रमित रोगियों का मनोबल बना रहे.

कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक किया जाए

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड संक्रमण से आम जनमानस के बचाव के लिए जागरूक भी किया जाए और लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग करने, हाथ बार- बार धोने के लिए प्रेरित किया जाए. इसके साथ ही टेस्टिंग क्षमता में भी बढ़ावा किया जाए, ताकि कोविड के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक किया जाए और दूसरे चरण में 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को भी व्यवस्थित तरीके से कवर किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें.

अन्य प्रबंधों के बारे में भी विस्तार से चर्चा

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कोविड अस्पतालों और कोविड संक्रमित रोगियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की और सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किए गए अन्य प्रबंधों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई. सभी उपायुक्तों ने अपने अपने जिला से कोविड से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों की विस्तार से जानकारी दी.

स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश

वहीं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने शाहपुर में एसडीएम को 180 और बीएमओ को 200 होम आइसोलेशन किटें कोरोना संक्रमितों को घर द्वार तक पहुंचाने के लिए प्रदान की. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों का हाल चाल पूछा और स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

फोटो.

सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने के लिए पहले दिन से ही सजगता के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में टेस्टिंग सुविधा का भी विस्तार किया गया है और शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में ही प्रतिदिन पांच सौ के करीब कोविड टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें-अनलॉक की ओर बढ़ रहा हिमाचल, पर्यटन कारोबारियों को राहत की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details