धर्मशाला: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान धर्मशाला इन्वेस्टर्स मीट को लेकर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हिमाचल प्रदेश को इंडस्ट्री पैकेज देकर उद्योग लगाने की शुरुआत की थी.
इन्वेस्टर्स मीट में साइन MoU को अमलीजाम पहनाना हो जयराम सरकार की प्रमुखता: अनुराग ठाकुर - हिमाचल प्रदेश को इंडस्ट्री पैकेज
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने जयराम सरकार को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए प्रयास करने की दी सलाह. उन्होंने कहा हस्ताक्षरित एमओयू को अमलीजामा पहनाना पर प्रदेश सरकार को करना चाहिए प्रयास.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि उस समय हिमाचल में काफी निवेश हुआ था और अब उसके बाद इन्वेस्टर्स मीट में करीब 90 हजार करोड़ रुपये के एमओयू प्रदेश सरकार ने विभिन्न निवेशकों के साथ साइन किए हैं. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश सरकार को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए प्रयास करना चाहिए, जिससे सभी हस्ताक्षरित एमओयू को अमलीजामा पहनाया जा सके.
वहीं, विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों और प्रेम कुमार धूमल के इन्वेस्टर्स मीट के मंच पर मौजूद न होने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि धूमल जी पारिवारिक कार्यक्रम में मौजूद हैं और वो इन्वेस्टर्स मीट के लिए आए हैं.