धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जा रही परीक्षाओं की आंशरसीट को मूल्यांकन के लिए अध्यापकों के घर भेजा जाएगा. स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि इसके लिए बोर्ड ने 13 केंद्र बना लिए हैं. इन केंद्रों के माध्यम से आंशरसीट अध्यापक अपने घर ले जाएंगे. मूल्यांकन के उपरांत आंशरसीट को इन्हीं 13 केंद्रों में पहुंचाया जाएगा जहां से बोर्ड कर्मी उक्त आंशरसीट को बोर्ड कार्यालय ले आएंगे.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापकों की सूची बनाई जा रही है जो कि आंशरसीट का मूल्यांकन करेंगे. बोर्ड के मुताबिक 25 सितम्बर तक अध्यापकों की सूची बना ली जाएगी. जानकारी के मुताबिक बोर्ड द्वारा राज्य मुक्त विद्यायल की आठवीं, दसवीं व जमा-2 श्रेणी के री-अपीयर, नए प्रविष्ट, अतिरिक्त विषयों और अंक सुधार परीक्षार्थियों की अनूपुरक परीक्षाएं, मैट्रिक व जमा-2 श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषयों की अनूरपुरक परीक्षाएं वर्तमान में संचालित की जा रही हैं.