हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घरों पर होगा SOS के विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, बनाई जा रही अध्यापकों की सूची - हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ सुरेश कुमार सोनी

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने बोर्ड की ओर से संचालित की जा रही परीक्षाओं की आंशरसीट को मूल्यांकन के लिए अध्यापकों के घर भेजने का फैसला लिया है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ऐसे अध्यापकों की सूची बना रहा है जो कि आंशरसीट का मूल्यांकन करेंगे.

Himachal pradesh school education board.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला.

By

Published : Sep 22, 2020, 12:57 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जा रही परीक्षाओं की आंशरसीट को मूल्यांकन के लिए अध्यापकों के घर भेजा जाएगा. स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि इसके लिए बोर्ड ने 13 केंद्र बना लिए हैं. इन केंद्रों के माध्यम से आंशरसीट अध्यापक अपने घर ले जाएंगे. मूल्यांकन के उपरांत आंशरसीट को इन्हीं 13 केंद्रों में पहुंचाया जाएगा जहां से बोर्ड कर्मी उक्त आंशरसीट को बोर्ड कार्यालय ले आएंगे.

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापकों की सूची बनाई जा रही है जो कि आंशरसीट का मूल्यांकन करेंगे. बोर्ड के मुताबिक 25 सितम्बर तक अध्यापकों की सूची बना ली जाएगी. जानकारी के मुताबिक बोर्ड द्वारा राज्य मुक्त विद्यायल की आठवीं, दसवीं व जमा-2 श्रेणी के री-अपीयर, नए प्रविष्ट, अतिरिक्त विषयों और अंक सुधार परीक्षार्थियों की अनूपुरक परीक्षाएं, मैट्रिक व जमा-2 श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषयों की अनूरपुरक परीक्षाएं वर्तमान में संचालित की जा रही हैं.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दृष्टिगत मार्च 2020 में संचालित की गई परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य स्थल मूल्यांकन केंद्रों की बजाय अध्यापकों के द्वारा घरों पर ही किया गया था. उसी तर्ज पर अब वर्तमान में संचालित की जा रही परीक्षाओं की आंशरसीट का मूल्यांकन भी स्थल मूल्यांकन केंद्रों के बजाय अध्यापकों द्वारा घरों में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:अब ऑनलाइन ऑर्डर पर घर पहुंचेंगे हिमाचली सेब, डाक विभाग ने शुरू की वायुमार्ट डॉट कॉम सेवा

ये भी पढ़ें:COVID-19: तीर्थन घाटी में पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को किया गया जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details