कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. पालमपुर के ककरेल गांव का 29 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 67 तक पहुंच गया है.
हिमाचल प्रदेश में आज 884 सैंपल जांच के लिए लगाए गए, इनमें से 327 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 557 की रिपोर्ट आना बाकी है. जिला मंडी के 83 में से 82 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं, जबकि एक का इंतजार है.
हिमाचल प्रदेश में अन्य राज्यों के रेड जोन से लौटे लोगों ने परेशानी बढ़ा दी है. प्रदेश में पहली बार पुलिस जवान और डॉक्टर भी कोरोना वायरस की चपेट में आया है. जिला कांगड़ा का पंचरुखी पुलिस थाना को सील कर दिया है व सारा स्टाफ क्वारंटाइन कर दिया गया है.
दो सप्ताह तक पंचरुखी थाने का संचालन पालमपुर से किया जाएगा. प्रदेश में डाॅक्टर के कोरोना संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है. कोरोना संक्रमित का मामला प्रदेश के दूसरे बड़े स्वास्थ्य शिक्षण संस्थान डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा से जुड़ा है.
ये भी पढ़ें-छोटी काशी की जनता ने सराहा पीएम मोदी का विशेष आर्थिक पैकेज, देखें ये खास रिपोर्ट