कांगड़ा/पालमपुर:जहां देश भर में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है तो वहीं, कुछ समाजसेवी संस्थाएं इस संकट काल में अपने रचनात्मक कार्यों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. इसी कड़ी में सिविल अस्पताल पालमपुर में पिछले सवा दो वर्ष से मरीजों के परिजनों को निःशुल्क रात्रि भोजन सेवा उपलब्ध करवा रही अन्नपूर्णा वेल्फेयर सोसायटी ने आज से घरों में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों को दो वक्त का भोजन देना शुरू कर दिया है.
सोसाइटी के अध्यक्ष सुदर्शन वासुदेवा ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद के लिए अन्नपूर्णा वेल्फेयर सोसाइटी का शुभारंभ इसके संरक्षक विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की प्रेरणा से शुरू हुआ था. समाज के सभी वर्गों के सहयोग से यह संस्था अस्पताल में दाखिल मरीजों के परिजनों के लिये निःशुल्क भोजन सेवा उपलब्ध करवा रही है. लॉक डाउन के समय भी इस संस्था द्वारा क्वारन्टीन किये गए लोगों तक दो समय का भोजन उपलब्ध करवाया था.
अब हाल ही में घरों में कोरोना संक्रमित लोगों को भी निःशुल्क भोजन सेवा का शुभारंभ किया गया था. शुरू में इसे रात्रि के समय ही जरूरतमंदों तक पहुंचाया, लेकिन बढ़ती हुई मांग को देखते हुए अब यह निर्णय लिया गया है कि यह सेवा कार्य दिन के समय भी जारी रखा जाए.
आवश्यक दवाई भी घर-द्वार पहुंचाई जा रही है