हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में रविवार को अमित शाह करेंगे जनसभा को संबोधित, इस दिन पालमपुर आएंगी स्मृति ईरानी - loksabha election

भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि रविवार को चंबा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पालमपुर में स्मृति ईरानी की रैली के साथ प्रदेश में राजनाथ सिंह की रैली भी प्रस्तावित है.

स्मृति ईरानी और अमित शाह (डिजाइन फोटो)

By

Published : May 11, 2019, 5:54 PM IST

धर्मशालाः देश में लोकसभा चुनाव के पांच चरण समाप्त हो चुके हैं और अंतिम दो चरणों का मतदान होना बाकी है. हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होना है और तारख नजदीक आते देख सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने राष्ट्रीय नेताओं को चुनावी मैदान में उतार दिया है.

स्मृति ईरानी और अमित शाह (डिजाइन फोटो)

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को चंबा के चौगान मैदान में रैली करेंगे. रैली को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

पढ़ेंः ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का भाजपा पर आरोप, वीरभद्र के नाम से BJP कर रही झूठा प्रचार

भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि रविवार को चंबा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि चंबा के लोग चाहते थे कि एक बड़ी जनसभा चंबा में आयोजित की जाए. उन्होंने कहा कि जिसके बाद पार्टी ने तय किया कि यह रैली चंबा के चौगान में की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की चार की चार लोकसभा सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी की झोली में डालनी है.

उन्होंने कहा कि पालमपुर में 15 मई को स्मृति ईरानी आ रही है. उन्होंने कहा कि इसके साथ राजनाथ सिंह का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की चार लोकसभा सीटों को जीतकर फिर से नन मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details