हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन, लोगों से की गई प्रेम और भाईचारा बनाए रखने की अपील - सर्वधर्म सम्मेलन में शामिल जमात

अंतरराष्ट्रीय अहमदिया मुस्लिम जमात के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश इकाई द्वारा राज्य स्तरीय सर्वधर्म सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन महारानी विक्टोरिया पैलेस ज्वालामुखी में आयोजित किया गया. सम्मेलन में उपस्थित विद्वानों ने लोगों से परस्पर प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया.

All religion conference organized in Jwalamukhi
ज्वालामुखी में सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन

By

Published : Dec 2, 2019, 2:19 PM IST

ज्वालामुखी: महारानी विक्टोरिया पैलेस जावालमुखी में सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय अहमदिया मुस्लिम जमात की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जमात के राषट्रीय सचिव मौलाना सैयद तनवीर ने की. कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के विद्वान उपस्थित रहे. विद्वानों ने लोगों से परस्पर प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया.

इस अवसर पर ज्ञानी तनवीर खादिम ने कहा कि सभी धर्म परस्पर प्रेम का संदेश देते हैं और अगर सभी एक दूसरे से प्रेम करें तो समाज में फैला वैमनस्य, द्वेष समाप्त हो सकता है. वहीं, स्वामी आदेशपुरी ने हिंदू धर्म की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए वसुधैव कुटुंबकम की बात कही. दूसरी ओर ईसाई समुदाय के प्रतिनिधि पास्चर मैहर सैम्यूल भारद्वाज ने यीशु मसीह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. मुख्य ग्रंथी सिमरजीत सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की महत्ता से रूबरू कराया.

वीडियो रिपोर्ट.

सर्वधर्म सम्मेलन में शामिल जमात के उत्तर भारत के प्रचार सचिव मौलाना हमीद कौसर ने कहा कि अगर मनुष्य खुदा को पहचान ले और अपने पैदा किए जाने के कारण को समझ ले, तो वे स्वयं ही इंसानियत का पाठ पढ़कर समाज ते लिए लाभकारी वजूद बन जाएंगे और यदि यह हो जाए तो सारा विश्व प्रेम व शांति के रंग में रंग जाएगा.

ये भी पढ़ें: कुल्लू भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर बढ़ा विवाद, कार्यकर्ताओं ने किशन ठाकुर की नियुक्ति पर उठाए सवाल

कार्यक्रम में पंडित राकेश शाह अंबोआ, डीआईजी नॉर्थ रेंज संतोष पटियाल और ज्वालामुखी के विधायक रमेश ध्वाला ने भी जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में विद्वानों की ओर से रखे गए विचारों पर अमल करने की अपील की. सम्मेलन में जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति, अहमदिया मुस्लिम जमात के जिलाध्यक्ष अजीज अहमद खादिम सहित विभिन्न धर्मों के सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भी हो सकेगी भांग की खेती, कैबिनेट से जल्द मंजूरी की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details