धर्मशाला: देश दुनिया में काफी लंबे समय से कोरोना महामारी फैली हुई है. दुनिया के तमाम देशों में लॉकडाउन लगाया गया, ताकि इस वायरस से बचा जा सके. इंसानों को सरकार और प्रशासन हर सम्भव मदद पहुंचा रहा है. वहीं, जानवरों को भी सभी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं, ताकि ये खतरनाक वायरस जानवरों पर अटैक ना कर सके.
जिला कांगड़ा के पालमपुर में स्थित गोपालपुर चिड़िया घर में भी लॉकडाउन से ठीक पहले बंद कर दिया था, ताकि किसी प्रकार का कोई खतरा न फैल सके. वहीं, जानवरों से लेकर जू के स्टाफ को लेकर विभाग ने तमाम सावधानियां बरतीं जिससे कि कोई खतरा न हो सके.
बता दें कि धौलाधार नेचर पार्क में 19 मार्च को लॉकडाउन से पहले ही जनता के लिए बंद कर दिया गया था. शुरुआत में कुछ दिक्कतें जरूर आईं, लेकिन अब सब ठीक है. धौलाधार नेचर पार्क में स्टाफ तैनात किया गया है जो वहीं रहते हैं और जानवरों का ध्यान रख रहे हैं. जो भी भोजन जानवरों के लिए लाया जा रहा है उसे पहले सेनेटाइज किया जा रहा है. उसके बाद ही जानवरों को भोजन दिया जा रहा है.