हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला की कांगड़ा अस्पताल में मौत, कोरोना जांच के लिए टांडा भेजा गया सैंपल - tanda medical college

कांगड़ा अस्पताल में देर रात इलाज करवाने आई एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद अस्पताल परिसर में सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. मृत महिला का ब्लड सैंपल लेने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में कोरोना के लक्षणों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही कांगड़ा में मृत महिला की जांच कर रहे डॉक्टर को भी अस्पताल में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं.

civil hospital kangra under lockdown
बुजुर्ग महिला की कांगड़ा अस्पताल में मौत

By

Published : Apr 26, 2020, 9:33 PM IST

कांगड़ा : सिविल हॉस्पिटल कांगड़ा में देर रात इलाज करवाने आई एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पताल में सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है और पूरे अस्पताल को सेनिटाइज कर दिया गया है.

वहीं, मृतक महिला का ब्लड सैंपल लेकर टांडा मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच की जा रही है, जिसकी रविवार शाम तक रिपोर्ट आने की उम्मीद जताई गई है. महिला की रिपोर्ट आने तक सिविल अस्पताल कांगड़ा में किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी गई है.

जानकारी के अनुसार कांगड़ा के साथ लगते गांव जोगीपुर की 70 वर्षीय महिला को इलाज के लिए कांगड़ा अस्पताल लाया गया था. परिजनों के अनुसार महिला को किडनी की बीमारी थी.

वहीं, इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने एंबुलेंस के माध्यम से महिला को टांडा पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन बुजुर्ग महिला ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

महिला का शव कोरोना जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में रखा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही शव को परिजनों के हवाले किया जाएगा. इसके साथ ही बुजुर्ग महिला की जांच करने वाले डॉक्टर को भी रिपोर्ट आने तक अस्पताल में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं.

इस बारे एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने बताया कि बुजुर्ग महिला की मौत के बाद सिविल अस्पताल कांगड़ा को होल्ड पर रखा गया है. मृत महिला का ब्लड सैंपल लेकर कोरोना वायरस की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी.

हिमाचल में कोरोना की स्थिति

वहीं, अगर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 9374 लोगों को कोरोना वायरस के लिए निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 5753 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाईन समय पूरा कर लिया है. इसके साथ ही 3621 लोग अभी भी निगरानी में हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के लिए 4643 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है.

साथ ही हिमाचल में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या घटकर 13 रह गई है. प्रदेश में कोरोना के 22 मरीज ठीक हो चुके हैं. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दाखिल चंबा के व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और भोटा में दाखिल ऊना के व्यक्ति की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

पढे़ंःसरकार की पहल: चंडीगढ़ से छात्रों को लाने का सिलसिला शुरू, 15 बसों में आएंगे स्टूडेंट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details