धर्मशाला: देश की राजधानी दिल्ली के हाई सिक्योरिटी लुटिसंय जोन में इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार देर शाम हुए बम धमाके के बाद हिमाचल के मैक्लोडगंज और धर्मकोट में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.
जिला कांगड़ा पुलिस भी धमाके के बाद सतर्क हो गई है. कांगड़ा पुलिस के सतर्क होने का कारण यह है कि मैक्लोडगंज से तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित धर्मकोट गांव में इजरायली लोग रहते हैं. इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों के अलावा सिर्फ यही लोग रहते हैं.
धमाके की खबर के बाद शनिवार शाम को पुलिस थाना मैक्लोडगंज की टीम ने धर्मकोट गांव का दौरा किया. इस दौरान टीम ने धर्मकोट में स्थित इजरायलियों के पूजा स्थल कबाद हाउस का निरीक्षण किया. वहां पहुंचने पर पुलिस को सूचना मिली कि कबाद हाउस लॉकडाउन शुरू होते ही बंद हो गया था. यहां रहने वाले लगभग सभी लोग चले गए हैं. पिछले करीब 10 महीने से कबाद हाउस बंद पड़ा है.
बड़ी संख्या में धर्मकोट में रहते हैं इजराइली
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास बम धमाके के बाद एतिहात के तौर पर मैकलोडगंज और धर्मकोट में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि मैकलोडगंज के धर्मकोट में बड़ी संख्या में इजराइली रहते हैं. जिस कारण मैक्लोडगंज में रह रहे इजरायलियों पर नजर रखी जा रही है.
एसपी कांगड़ा ने कहा कि धर्मकोट में इजराइलीयों के निवास स्थान कबाद हाउस और आसपास रहने वाले इजरायलियों के बारे में पता किया है, लेकिन अधिकतर इजरायली अभी यहां से चले गए हैं. बाकी स्थिति सब सामान्य है, लेकिन पुलिस लगातार नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली धमाके को देखते हुए धर्मशाला मैक्लोडगंज में अलर्ट जारी किया गया है और पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है. रात और को सुबह भी पेट्रोलिंग को बढ़ा दी गई है.
पढ़ें:दिल्ली बम धमाके के बाद हिमाचल में अलर्ट, DGP ने जारी किए निर्देश