हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर की बेटी को मिला राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार, कार हादसे में ऐसे बचाई थी माता-पिता की जान - पालमपुर न्यूज

पालमपुर की बेटी अलाइका को कार चालक व अपनों की जान बचाने के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है. 2 बच्चों को वीरता पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है, जिनमें अलाइका भी शामिल है.

National Bravery Award Alaika
अलाइका को मिलेगा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार

By

Published : Jan 22, 2020, 1:19 PM IST

कांगड़ा: जिला के पालमपुर की बेटी अलाइका को कार चालक व अपनों की जान बचाने के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है. भारतीय बाल कल्याण परिषद (आइसीसीडब्ल्यू) की ओर से 22 बच्चों को वीरता पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है, जिनमें अलाइका भी शामिल है.

अलाइका पालमपुर के कालू दी हट्टी की रहने वाली है. बचा दें कि राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चयनित अलाइका 1 सितंबर, 2018 को कार में माता सविता व दादा सेवानिवृत्त कैप्टन केके अवस्थी के साथ खैरा जा रही थी. इस दौरान रास्ते में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार पहाड़ी से 50 मीटर नीचे लुढ़क गई.

अलाइका

गनीमत रही कि कार पेड़ के साथ फंस गई. इसमें सवार सभी लोगों के साथ अलाइका को भी चोट आई थीं, लेकिन अलाइका ने बहादुरी दिखाते हुए कार का दरवाजा खोला और सड़क तक पहुंची. यहां पर अलाइका ने दूसरी गाड़ियों को रोक कर हादसे की जानकारी दी. इसके बाद वाहन चालकों ने कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया था.

पालमपुर की बेटी अलाइका को मिलेगा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार

अलाइका अनुराधा पब्लिक स्कूल मारंडा की छात्रा है. अलाइका की बहादुरी के लिए स्कूल की ओर से भी उसे सम्मानित किया गया था. वहीं, अब राष्ट्रीय पुरस्कार के तहत भारतीय बाल कल्याण परिषद की ओर से अलाइका को 20 हजार रुपये और स्‍मृति चिह्न मिलेगा.

ये भी पढ़ें: पांचवी और आठवीं कक्षा की डेटशीट जारी, मार्च में होंगी परीक्षाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details