हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कंडी में किया पौधरोपण, मंगलवार को यहां लगाएंगे पौधे - Plantation

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट पालमपुर ईकान ने कंडी गांव में 250 पौधे रोपकर हरियाली का संदेश दिया. मंगलवार और बुधवार को भी नोरा और टांडा में पौधरोपण किया जाएगा.

plantation in Kandi
पालमपुर में पौधरोपण

By

Published : Jul 27, 2020, 7:18 PM IST

पालमपुर:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट इकाई ने कंडी गांव में धौलाधार पहाड़ियों के बीच में पौधरोपण किया. इकाई के इकाई मंत्री अतुल संख्यान ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना समय से छात्रों और समाज के बीच कई प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां करता रहा. सोमवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कंडी में 250 पौधे रोपे. इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के 25 कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान वन विभाग के वन रक्षक सहित स्थानीय लोगों ने भी सहयोग दिया.

मंगलवार को भी पौधरोपण

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय कला मंच जिला संयोजिका मुस्कान कटोच ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पिछले साल भी लोहना में 2हजार पौधे लगाने का काम किया था. कुछ दिनों बाद विद्यार्थी परिषद पूरे संगठनात्मक जिले में में पौधरोपण का कार्यक्रम करेगी. मुस्कान ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 28 जुलाई को नोरा इकाई पौधरोपण करेगी और 29 जुलाई की पालमपुर इकाई टांडा में पौधरोपण कर हरियाली का संदेश देगी.

वीडियो

हर जगह हो रहा पौधरोपण

बरसात शुरू होते ही प्रदेश में हर जगह सामाजिक संगठनों के अलावा राजनीतिक दल भी पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दे रहे हैं. प्रदेश सरकार वनमहोत्सव के माध्यम से पौधपोपण कर रही तो दूसरी और कांग्रेस भी कई जगह पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण का संदेश दे रही. वहीं, इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी पौधपोपण कार्यक्रमों का आयोजन कर रही.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनावों को लेकर जिला पंचायती राज विभाग की तैयारियां शुरू, दिसंबर 2020 में होंगे चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details