पालमपुर:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट इकाई ने कंडी गांव में धौलाधार पहाड़ियों के बीच में पौधरोपण किया. इकाई के इकाई मंत्री अतुल संख्यान ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना समय से छात्रों और समाज के बीच कई प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां करता रहा. सोमवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कंडी में 250 पौधे रोपे. इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के 25 कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान वन विभाग के वन रक्षक सहित स्थानीय लोगों ने भी सहयोग दिया.
मंगलवार को भी पौधरोपण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय कला मंच जिला संयोजिका मुस्कान कटोच ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पिछले साल भी लोहना में 2हजार पौधे लगाने का काम किया था. कुछ दिनों बाद विद्यार्थी परिषद पूरे संगठनात्मक जिले में में पौधरोपण का कार्यक्रम करेगी. मुस्कान ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 28 जुलाई को नोरा इकाई पौधरोपण करेगी और 29 जुलाई की पालमपुर इकाई टांडा में पौधरोपण कर हरियाली का संदेश देगी.