नूरपुरः जिला कांगड़ा के नूरपुर में जनजातीय भवन का निर्माणकार्य काफी सालों से लटका हुआ है. जनजातीय भवन के लंबित निर्माण कार्य को लेकर नूरपुर ब्लॉक कांग्रेस ने जनजातीय समुदाय के साथ सड़कों पर उतरने की चेतवानी दे डाली है. नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि नूरपुर में घोषित हुए जनजातीय भवन का निर्माणकार्य एक महीने में शुरु नहीं होता है, तो नूरपुर ब्लॉक कांग्रेस जनजातीय समुदाय के साथ सड़कों पर उतर कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करेगी.
पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि बड़े खेद की बात है कि 1995 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब जनजातीय भवन नूरपुर के लिए सेंक्शन हुआ था. 27 मार्च 1997 को नगरपरिषद नूरपुर ने एनओसी भी दे दी थी. 1998 में बीजेपी सरकार ने जनजातीय भवन का अस्तित्व ही खत्म कर दिया.