हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

3010 मीटर का होगा कांगड़ा एयरपोर्ट का रनवे, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तैयार किया ड्राफ्ट - कांगड़ा न्यूज

प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कवायद रफ्तार पकड़ने लगी है. विस्तारीकरण के तहत एयरपोर्ट का रनवे 3 हजार 10 मीटर होना चाहिए.  इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया  ने  विस्तारीकरण का ड्राफ्ट तैयार किया है

draft for expansion of Kangra Airport
कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कवायद शुरू

By

Published : Dec 24, 2019, 2:14 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कवायद रफ्तार पकड़ने लगी है. विस्तारीकरण के तहत एयरपोर्ट का रनवे 3 हजार 10 मीटर होना चाहिए. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने विस्तारीकरण का ड्राफ्ट तैयार किया है.

हालांकि पूर्व में रनवे की लंबाई 2 हाजर 450 मीटर करने का प्रपोजल था. इसमें अब और इजाफा किया गया है, जिससे कि बड़े जहाज भी इस एयरपोर्ट पर लैंड कर सकें. एयरपोर्ट विस्तारीकरण के तहत इसके आसपास और भी कई तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी.

वीडियो रिपोर्ट

इसके लिए भूमि प्रारूप तैयार किया गया है. एयरपोर्ट विस्तारीकरण में कौन सी जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, इसको लेकर रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजी जाएगी. वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतू एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को लिखा गया था, जिस पर जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है, उसमें रनवे की लंबाई 3 हजार 10 मीटर के आसपास है.

एयरपोर्ट के आसपास और भी सुविधाएं आएंगी, जिसके लिए भी अथॉरिटी ने मसौदा तैयार किया है. इसी कड़ी में पिछले सप्ताह एक बैठक हुई है और सरकार की ओर से नेगोसेशन कमेटी को नोटिफिकेशन कर दिया गया है. इसके अधीन कौन-कौन सी जमीन आने वाली है, उसका मसौदा तैयार करके सरकार को भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव पर मिलने वाली राशि बढ़ी, योजना का नाम भी बदला

ABOUT THE AUTHOR

...view details