हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फरवरी महीने में हिसार से गग्गल हवाई टैक्सी सेवा होगी शुरू, 2500 रुपए होगा किराया - Gaggal Airport news

हिसार से गग्गल हवाई टैक्सी सेवा शुरू होने जा रही है. हवाई टैक्सी सेवा के निदेशक वरुण सुहाग ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस हेली टैक्सी सेवा (Heli Taxi Service) का किराया हिसार से गग्गल (Gaggal) के लिए एक व्यक्ति का 2500 रुपया होगा.

air-taxi-service-will-start-from-hisar-to-gaggal-in-february
फोटो.

By

Published : Jan 4, 2021, 8:14 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 8:51 PM IST

धर्मशाला:शीघ्र ही हिसार से गग्गल हवाई टैक्सी सेवा शुरू होने जा रही है. हवाई टैक्सी सेवा के निदेशक वरुण सुहाग ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो गग्गल हवाई अड्डे पर हिसार से हेली टैक्सी सेवा फरवरी माह के पहले हफ्ते शुरू हो जाएगी.

'हिसार से गग्गल के लिए एक व्यक्ति का 2500 रुपये किराया होगा'

वरुण सुहाग ने बताया कि इस हेली टैक्सी सेवा (Heli Taxi Service) का किराया हिसार से गग्गल (Gaggal) के लिए एक व्यक्ति का 2500 रुपया होगा. वहीं, दूसरी ओर गग्गल हवाई अड्डे के निदेशक किशोर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गग्गल हवाई अड्डे के लिए स्पाइसजेट (SpiceJet) की दिल्ली से गग्गल के लिए एक अतिरिक्त विमान सेवा शीघ्र शुरू होने जा रही है.

'अब स्पाइसजेट की 3 विमान सेवाएं शुरू हो जाएंगी'

किशोर शर्मा ने कहा कि अभी तक स्पाइसजेट (SpiceJet) की दो विमान सेवाएं दिल्ली से गग्गल (Delhi to Gaggal) के लिए आवागमन करती हैं, लेकिन अब इस शीघ्र शुरू हो जाने वाली विमान सेवा से अब स्पाइसजेट की 3 विमान सेवा शुरू हो जाएंगी.

Last Updated : Jan 4, 2021, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details