हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला में स्थापित होगा एयरफोर्स का विजयता टैंक, क्योसक से मिलेगी युद्धों के इतिहास की जानकारी - परमवीर चक्र

र्मशाला में स्थित युद्ध संग्रहालय में भारतीय वायु सेना का विजयता टैंक स्थापित किया जाएगा. साथ ही संग्रहालय में विभिन्न युद्वों के इतिहास के बारे में जानकारी स्क्रीन डिस्प्ले और क्योसक के माध्यम से लोगों को मिलेगी.

Dharamshala War Museum

By

Published : Sep 11, 2019, 10:19 PM IST

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में स्थित युद्ध संग्रहालय में भारतीय वायु सेना के विजयता टैंक को इसी महीने में स्थापित करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. संग्रहालय में विभिन्न युद्वों के इतिहास के बारे में जानकारी स्क्रीन डिस्प्ले और क्योसक के माध्यम से लोगों को मिलेगी. यह जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने आज युद्ध संग्रहालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

युद्व संग्रहालय के प्रवेश द्वार पर क्योसक मशीन स्थापित की जाएगी. इसके अलावा एयरक्राफ्ट के 22 मॉडल की पेटिंग स्थापित करने पर भी विचार किया गया है. साथ ही 21 परमवीर चक्र विजेताओं को लेकर एक डिस्प्ले बुक भी तैयार की जा रही है. संग्रहालय को अनूठा स्वरूप देने के लिए सेना के सेवानिवृत अधिकारियों विशेषज्ञों और अन्य लोगों के सहयोग के लिए एक कोर कमेटी भी गठित की गई है. इसमें जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों, सेना के सेवानिवृत अधिकारियों और संग्रहालय निर्माण का अनुभव रखने वाले विशेषज्ञों को शामिल किया गया है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि धर्मशाला युद्व संग्रहालय युद्वों, संघर्षों की शिक्षा और देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक महत्व से जुड़ी चीजों और सैन्य साजो सामान की प्रदर्शनी वाला संस्थान होगा. संग्रहालय में विभिन्न रेजिमेंटस जहां पर हिमाचली सैनिक तैनात हैं उन रेजिमेंटस के एनक्लोजल भी म्यूजियम में स्थापित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए जयराम सरकार कसी कमर, 9 समितियों का हुआ गठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details