हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में खराब मौसम बना बाधा, गग्गल एयरपोर्ट पर कई उड़ाने रद्द

मौसम विभाग ने 24 जुलाई से हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने 24-26 जुलाई तक के लिए प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

air flights to himachal

By

Published : Jul 25, 2019, 10:16 AM IST

कांगड़ा: हिमाचल में खराब मौसम के चलते कई हवाई उड़ाने रद्द कर दी गई हैं. भारी बारिश के कारण प्रदेश में के सबसे बड़े एयरपोर्ट गग्गल में बुधवार को चार फ्लाइटें नहीं उतर पाई. वहीं, शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्टट पर बुधवार को फ्लाइट्स का संचालन सुचारू रूप से रहा.

बता दें कि मौसम विभाग ने 24 जुलाई से प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने 24-26 जुलाई तक के लिए प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. जिस वजह से अब मौसम का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ने लगा है.

गग्गल एयरपोर्ट पर बुधवार को चार उड़ाने रद्द हुईं जिसमें से एयर इंडिया की सुबह आने वाली फ्लाइट को शुक्रवार तक के लिए रद्द कर दी गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयर इंडिया की इस फ्लाइट को बुधवार सुबह से ही रोक दिया था.

बता दें कि बुधवार को गग्गल एयरपोर्ट पर रुटीन की पांच उड़ानें उतरती हैं. इनमें स्पाइस जेट की तीन, जबकि एयर इंडिया की दो उड़ानें शामिल हैं. हाल ही में गग्गल के लिए जयपुर से स्पाइस जेट की उड़ान शुरू की गई है.

ये भी पढ़ेंः चंबा जिले में आधी रात महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4 रही तीव्रता

ABOUT THE AUTHOR

...view details