कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को 10 गारंटियां दी थीं. उन्हीं में से एक गारंटी कांग्रेस सरकार बनने पर पशुपालकों से 2 रुपए किलो के हिसाब से गोबर खरीदने की थी.इसी के तहत कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी चुनावी गारंटी के तहत अब पशुपालकों से 1 जनवरी से दो रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खाद की खरीद शुरू करेगी. यह जानकारी उन्होंने जवाली विधानसभा क्षेत्र के नगरोटा सूरियां में जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी. कृषि मंत्री ने बताया कि गोबर से ऑर्गेनिक खाद तैयार की जाएगी. जिसे सरकारी उपक्रम हिमफेड के माध्यम से किसानों को उपलब्ध करवाया जाएगा.
कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए इस खाद का उपयोग कृषि व बागवानी विभाग के फार्मों में भी किया जाएगा. इसके अलावा बागवानी व सेब बाहुल्य क्षेत्रों में भी इस खाद की बिक्री कृषि व बागवानी विभाग के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी, ताकि लोगों को ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रेरित किया जा सके. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आर्गेनिक खाद से फसल तैयार करने वाले किसानों को चिन्हित करने के साथ उनसे ऊंची कीमतों पर फसलों को खरीदा जाएगा.
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के वादे पर कार्य कर रही है. जिसके तहत सभी विभागों में भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों के सुधार एवं बेहतर रखरखाव के लिए करोड़ों रुपए के बजट का प्रावधान करवाया गया है. नगरोटा सूरियां में गज खड्ड पुल और सुखाहार नहर परियोजना के निर्माण के लिए भी जल्द राशि उपलब्ध करवाई जाएगी. प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और विभागीय अधिकारी इन योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचना सुनिश्चित करें.