हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने स्वीकृत किया 32 करोड़ का लोन - Kangra latest news

कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति के अध्यक्ष कमल नायन शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में जो किसान, बागवान व मजदूर हैं. उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए बैंक बचनबद्ध है. अध्यक्ष कमल नायन शर्मा ने बताया कि वर्ष 2019-20 में कुल 32 करोड़ रुपये का लोन दिए गए और जिला ऊना हमीरपुर व कांगड़ा में बैंक की 30 शाखाओं में से डेढ़ करोड़ का मुनाफा बैंक को हुआ है.

Agriculture and Rural Development Committee Chairman Kamal Nayan Sharma gave a press conference
फोटो

By

Published : Apr 20, 2021, 7:36 PM IST

धर्मशालाःकांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति के अध्यक्ष कमल नायन शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में किसानों, बागवानों व मजदूरों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए बैंक बचनबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान बागवान नेशनल बैंकों में जाकर लोन के लिए अप्लाई करते हैं, जिसकी एवज में उनसे गारंटी ली जाती है जो किसान व बागवान दे नहीं पता और उनका लोन स्वीकृत नहीं होता.

कमल नायन शर्मा ने बताया कि कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति जमीनों के ऊपर ही किसानों को लोन प्रदान करता है और किसी भी तरह की गारंटी नहीं ली जाती है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति की हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना, हमीरपुर व कांगड़ा में कुल 30 शाखाएं हैं जो लोगों को सस्ता लोन दे रही हैं.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में कुल 32 करोड़ रुपये के लोन दिए गए. उन्होंने बताया कि जिला ऊनाहमीरपुर व कांगड़ा में बैंक की 30 शाखाओं में से डेढ़ करोड़ का मुनाफा बैंक को हुआ है.

जल्द ही करेगा इन पदों पर भर्ती

कमल नायन शर्मा ने बताया कि कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति जल्द ही असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर व चपरासी के पदों पर जल्द भर्ती करेगा. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि वर्ष 2022 में कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति अग्रणी बैंकों के रूप में स्थापित होगा. उन्होंने बताया कि बैंक की 30 शाखाओं में ऑनलाइन सिस्टम भी शुरू करने जा रहे हैं वह 15 शाखाओं को मॉडल ब्रांच बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत 44 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में अब होगा फाइव डे वीक, सरकार ने बढ़ाई बंदिशें...जानें क्या हैं महत्वपूर्ण निर्णय

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details