धर्मशाला: जिला कांगड़ा में के धर्मशाला में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जा रही है. कांगड़ा और चंबा जिले से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए 16 जून से 25 जून 2023 तक साई मैदान और इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. ये जानकारी डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने भर्ती दी. वहीं, डीसी कांगड़ा ने भर्ती तैयारियों को लेकर संबंधित विभाग के साथ बैठक भी आयोजित की.
'प्रतिदिन पहुंचेंगे 800 के करीब प्रतिभागी': डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि इस बार अग्निवीर भर्ती रैली में लगभग 7 से 8 हजार युवा भाग लेंगे. अग्निवीर भर्ती रैली में 10 तक हर रोज लगभग 750 से 800 अभ्यार्थी भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे. धर्मशाला में भर्ती रैली के सफल आयोजन और आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर उपायुक्त कांगड़ा ने संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने आने वाले प्रतिभागियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी बंदोबस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
'एसडीएम होंगे नोडल अधिकारी': डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि भर्ती रैली के प्रबंधों के लिए एसडीएम धर्मशाला को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं, तहसीलदार धर्मशाला को ड्यूटी मेजिस्ट्रेट नियुक्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि एसडीएम धर्मशाला भर्ती कार्यालय के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर कर अग्निवीर भर्ती रैली की सभी तैयारियों को समय से पूर्व पूरा करवाएंगे.
'बस स्टैंड से रैली स्थल तक होगी शटल सेवा':डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि धर्मशाला में अग्निवीर भर्ती रैली सुबह 5 बजे से शुरू होगी. इस दौरान अभ्यर्थी समय पर रैली स्थल पर पहुंच पाए इसके लिए भी प्रशासन ने इंतजाम किए हैं. इसके लिए सुबह के समय में धर्मशाला बस स्टैंड से लेकर धर्मशाला साई मैदान तक शटल सेवा अभ्यार्थियों को दी जाएगी. डीसी कांगड़ा ने एचआरटीसी को धर्मशाला बस स्टैंड से रैली स्थल तक सुबह के समय शटल सेवा मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं. हालांकि इसके लिए साधारण बस किराया अभ्यर्थियों को ही देना होगा.
अग्निवीर भर्ती रैली 2023. 'फुटबॉल मैदान में होगी गाड़ियों की पार्किंग':डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि भर्ती रैली के दौरान कानून और यातायात व्यवस्था के लिए एएसपी धर्मशाला को आवश्यक कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एचपीसीए स्टेडियम के सामने बने फुटबॉल मैदान में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा.
'साई में ग्राउंड तथा इंडोर में होगा मेडिकल': उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं का पहले साई मैदान में ग्राउंड टेस्ट लिया जाएगा. ग्राउंड पूरा करने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा. वहीं, भर्ती कार्यालय पालमपुर के निदेशक कर्नल मनीष ने अग्निवीर भर्ती रैली के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वचालित है और युवाओं से एक अपील है कि वे खुद पर विश्वास रखें और किसी भी दलाल के हाथों में आकर गलत रास्ता न अपनाएं और रैली के दौरान प्रदर्शन बढ़ाने वाली अनावश्यक दवाओं का उपयोग न करें.
ये भी पढ़ें:Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती के लिए 16 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, भर्ती प्रक्रिया में हुआ ये बदलाव