हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में जल्द होगी साहसिक खेलों की शुरुआत, पर्यटन कारोबार को लगेंगे पंख - अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान

कांगड़ा जिला में जल्द ही साहसिक खेलों की शुरुआत की जाएगी. इन गतिविधियों के शुरू होते ही जिला के कई लोगों को रोजगार मिलेगा और प्रदेश में पर्यटन कारोबार को पंख लगेंगे.

Adventure games will start soon in Kangra
फोटो

By

Published : Jul 31, 2020, 5:58 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए पश्चिमोत्तर हिमालय पर्वतारोहण समिति मनाली ने हाल में ही जापान से आयात कर नए खेल उपकरणों की खरीद की है. इन नए खेलों से हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और साथ लगते राज्यों के लोग भी यहां आ पाएंगे.

बता दें कि स्थानीय लोगों को भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा. जापान की कंपनी से आयात की गई तीन जेट स्की, चार ई-फॉयल और एक नवीनतम मॉडल की मोटरबोट (पांच सीटर) पौंग बांध में जल क्रीड़ाओं के ट्रायल में सफल रही है. पौंग बांध जलक्रीड़ा केंद्र की टीम पूरी कुशलता से निपुण होकर पर्यटकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.

वीडियो रिपोर्ट

विभाग की ओर से निर्धारित किए जाने वाले शुल्क अदा कर पर्यटकों को इन क्रीड़ाओं की सुविधा मिलेगी. सरकार से अनुमति मिलते ही होगी पर्यटकों के लिए इन साहसिक खेलों की शुरुआत की जाएगी.

पौंग बांध जल क्रीड़ा केंद्र के इंचार्ज राकेश वालिया ने बताया कि पौंग बांध में पहले जल क्रीड़ा गतिविधियां केवल उन लोगों को ही करवाई जाती थीं, जो यहां प्रशिक्षण के लिए आते थे, लेकिन अब साहसिक खेलों का शौकीन कोई भी पर्यटक निर्धारित राशि का भुगतान कर इन गतिविधियों का आनंद उठा सकता है.

इन खेल गतिविधियों के व्यावसायिक और सुरक्षित संचालन के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली ने पौंग बांध क्षेत्रीय जल खेल संस्थान से 10 व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया है. जलक्रीड़ा गतिविधियों के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से विभाग की रेस्क्यू टीमें इस दौरान विशेष रूप से उपलब्ध रहेंगी. कुल मिलाकर इस पहल से आने वाले दिनों में पौंग बांध में पर्यटन में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें:ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर बना सकते हैं राजस्व प्रमाण पत्र, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details