धर्मशाला: कांगड़ा में उन्नत किस्म के बैल तैयार होंगे. देश भर में प्रोजनी टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए जिला कांगड़ा को चुना गया है. प्रोजनी टेस्टिंग प्रोग्राम के तहत बैलों की क्षमता को आंका जा रहा है. इससे बेहतर व उन्नत किस्म के बैल तैयार किए जाएंगे. केंद्र सरकार की ओर से नेशनल डेयरी डिवेलपमेंट बोर्ड के माध्यम से जर्सी में प्रोजनी टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए कांगड़ा को स्वीकृत किया गया है.
प्रोग्राम का उद्देश्य उन्नत किस्म के बैल तैयार करना है. इसके लिए जिला कांगड़ा के 500 राजस्व गांवों में पशुपालन विभाग अपने 115 संस्थानों के माध्यम से काम कर रहा है. इस प्रोग्राम के तहत बेहतर रिजल्ट दिए जाएंगे. जानकारी के अनुसार प्रोजनी टेस्टिंग प्रोग्राम के तहत पशुपालन विभाग के संस्थानों में जर्सी नस्ल के सांडों के सीमन को परखा जा रहा है. इस तरह के काम के बाद विभाग का दावा है कि कांगड़ा प्रोजनी टेस्टिंग प्रोग्राम के तहत देश भर में अच्छी नस्ल के बैल उपलब्ध करवाने में सफल होगा.