हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रोजनी टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए कांगड़ा का चयन, तैयार किए जाएंगे उन्नत किस्म के बैल

केंद्र सरकार की ओर से नेशनल डेयरी डिवेलपमेंट बोर्ड के माध्यम से जर्सी में प्रोजनी टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए कांगड़ा को स्वीकृत किया गया है. प्रोजनी टेस्टिंग सेंटर के माध्यम से उन्नत नस्ल के बैल चुनकर पूरे देश में बांट जाएंगे.

Advanced bulls will be prepared in Kangra
कांगड़ा में तैयार होंगे उन्नत किस्म के बैल.

By

Published : Feb 25, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Feb 25, 2020, 11:38 AM IST

धर्मशाला: कांगड़ा में उन्नत किस्म के बैल तैयार होंगे. देश भर में प्रोजनी टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए जिला कांगड़ा को चुना गया है. प्रोजनी टेस्टिंग प्रोग्राम के तहत बैलों की क्षमता को आंका जा रहा है. इससे बेहतर व उन्नत किस्म के बैल तैयार किए जाएंगे. केंद्र सरकार की ओर से नेशनल डेयरी डिवेलपमेंट बोर्ड के माध्यम से जर्सी में प्रोजनी टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए कांगड़ा को स्वीकृत किया गया है.

प्रोग्राम का उद्देश्य उन्नत किस्म के बैल तैयार करना है. इसके लिए जिला कांगड़ा के 500 राजस्व गांवों में पशुपालन विभाग अपने 115 संस्थानों के माध्यम से काम कर रहा है. इस प्रोग्राम के तहत बेहतर रिजल्ट दिए जाएंगे. जानकारी के अनुसार प्रोजनी टेस्टिंग प्रोग्राम के तहत पशुपालन विभाग के संस्थानों में जर्सी नस्ल के सांडों के सीमन को परखा जा रहा है. इस तरह के काम के बाद विभाग का दावा है कि कांगड़ा प्रोजनी टेस्टिंग प्रोग्राम के तहत देश भर में अच्छी नस्ल के बैल उपलब्ध करवाने में सफल होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, डॉ. मुकेश महाजन, असिस्टेंट डायरेक्टर, पशुपालन विभाग कांगड़ा ने कहा कि नेशनल डेयरी डिवेलपमेंट बोर्ड के माध्यम से जर्सी में प्रोजनी टेस्टिंग प्रोग्राम का प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ है. इसके लिए पूरे देश में कांगड़ा को चुना गया है. 500 राजस्व गांवों में विभाग के 115 संस्थान हैं. वहां जर्सी नस्ल के सांडों के सीमन को लेकर उनकी संतति और मिल्क रिकार्डिंग की जाएगी. उसके आधार पर बैलों की क्षमता को आंका जाएगा, जिससे हम अच्छी उन्नत नस्ल के बैल प्रोजनी टेस्टिंग सेंटर के माध्यम से चुनकर पूरे देश में बांट पाएं.

ये भी पढ़ें: काईसधार-थाच ट्रैकिंग रूट को हेरिटेज ट्रैकिंग रूट घोषित करने की मांग, लोगों ने सरकार से लगाई गुहार

Last Updated : Feb 25, 2020, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details