धर्मशाला:जिला कांगड़ा में प्रतिबंध के बावजूद श्रद्धालु हिमानी चामुंडा मंदिर का रुख कर रहे हैं. सर्दियों में 15 नवंबर से 15 मार्च तक बर्फबारी के चलते मंदिर को बंद रखा जाता है. इस दौरान श्रद्धालुओं के आदि हिमानी जाने पर भी प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगा दिया जाता है, लेकिन श्रद्धालु अपनी जान जोखिम में डालकर चामुंडा मंदिर पहुंच रहे हैं.
बता दें कि नववर्ष पर कुछ श्रद्धालुओं द्वारा आदि हिमानी चामुंडा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि श्री चामुंडा मंदिर नंदीकेश्वर धाम प्रशासन श्रद्धालुओं को जागरूक करने की बात कह रहा है, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालु जान की परवाह किए बिना देवी दर्शनों को पहुंच रहे हैं.
आदि हिमानी चामुंडा मंदिर, श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम से लगभग 10 किलोमीटर ऊंची पहाड़ी पर स्थित है. गर्मियों में आदि हिमानी चामुंडा मंदिर में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ती है, जबकि सर्दियों में पहाड़ी पर बर्फबारी होने के चलते मंदिर को मार्च महीने तक के लिए बंद कर दिया जाता है. बीते गुरुवार को भी पंजाब के श्रद्धालुओं का जत्था आदि हिमानी के लिए रवाना हुआ है.