धर्मशाला: कांगड़ा अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बुधवार को जिला स्तरीय सतर्कता समिति व सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. एडीसी कांगड़ा ने अधिकारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए पूरे समर्पण से कार्य करने और इससे जुड़ी लोगों की समस्याओं के तुरंत निपटारा करने को कहा.
एडीसी कांगड़ा ने कहा कि कांगड़ा जिला में 1070 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 4,42,568 राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है. इनमें बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय अन्न योजना, प्राथमिक गृहस्थियां एवं अन्नपूर्णा योजना के तहत आने वाले लाभार्थी शामिल हैं. अन्तोदय राशन कार्ड धारकों को 18.800 किलोग्राम गंदम 3.20 रुपये किलो और 15 किलो चावल 3 रूपये किलो की दर से प्रत्येक राशन कार्ड पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
एडीसी कांगड़ा ने कहा कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं उपलब्ध करवाने लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. गुणवत्ता निगरानी के लिए बीते तीन महीनों में जिले में 2027 औचक निरीक्षण किए गए, जिनमें 86 मामलों में अनियमितताऐं पाई गई है. जिसमें से 18 उचित मूल्यों की दुकानों व थोक केन्द्रों में अनियमितताएं पाए जाने पर 1,35,654 रुपए जुर्माना वसूला गया.
इस दौरान 4 घरेलू एलपीजी सिलेंण्डर भी जब्त किए गए व 24 दुकानदारों के पास प्रतिबंधित पोलीथीन पाए जाने पर 22,500 रुपये और जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी व अन्य कुल 28 मामलों पर 2,45,507 रुपये जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवा दिया गया है.
साथ ही एडीसी कांगड़ा ने संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साथ-साथ बाजार में उपलब्ध खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता की भी समय-समय पर जांच करते रहें ताकि उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तापरक वस्तुएं प्राप्त हों.