हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शक्तिपीठ ज्वालाजी पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम, चखा कांगड़ी धाम का स्वाद - Bollywood actress Yami Gautam in Shaktipeeth Jwalaji

यामी गौतम ने अपनी माता अंजली गौतम और बहन सुरीली के साथ पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए. उन्होंने बताया कि माता ज्वाला व नैना देवी का हाथ हमेशा उनके साथ है.

Actress yami gautam
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने किए मां ज्वाला के दर्शन

By

Published : Jan 28, 2020, 9:38 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 10:15 PM IST

ज्वालामुखी: शक्तिपीठ ज्वालाजी में बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने अपनी माता अंजली गौतम और बहन सुरीली के साथ पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए. फिल्मों में मिल रही सफलता के कारण यामी बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने बताया कि माता ज्वाला व नैना देवी का हाथ हमेशा उनके साथ है. जल्द ही वह कई बड़ी फिल्मों और प्रोजेक्ट में नजर आएंगी.

पुजारी ने अभिनेत्री यामी गौतम व उनके परिवार से विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाई. पुजारी ने उन्हें माता का सिरोपा भी भेंट किया. वहीं, मंदिर पहुंचे लोगों ने अभिनेत्री के साथ सेल्फी ली. यामी ने भी किसी को निराश नहीं किया और सबके साथ सेल्फी ली.

वीडियो.

बता दें कि यामी मूल रूप से जिला बिलासपुर से हैं और ज्वालाजी में उनका ननिहाल है. यामी यहां अपने मामा के बेटे के यज्ञोपवीत संस्कार में शिरकत होने के लिए आईं थीं. उन्होंने कार्यक्रम में कांगड़ी धाम का जायका भी लिया और इसे बेहद पसंद किया.

यामी गौतम ने किए मां ज्वाला के दर्शन

हाल ही में आई उनकी फिल्म बाला ने जबरदस्त सफलता हासिल की है. इससे पहले भी वह विक्की डोनर, काबिल, एक्शन जैक्शन, उरी सर्जिकल स्ट्राइक में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा साउथ की फिल्मों में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें:MC की बैठक में नहीं पहुंचे पार्षद, कोरम पूरा न होने से दोबारा बुलाई जाएगी बैठक

Last Updated : Jan 28, 2020, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details