हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीड़ बिलिंग में एक्ट्रेस विद्या बालन ने की पैराग्लाइडिंग, परिवार सहित हिमाचल आईं थी घूमने

अभिनेत्री विद्या बालन (Actress Vidya Balan) ने बिलिंग की हसीन वादियों में टेंडम उड़ान का आनंद लिया. विद्या बालन ने उड़ान के दौरान घाटी की प्रशंसा की और कहा कि घाटी में पैराग्लाइडिंग (Paragliding) का अपना ही अलग रोमांच है. इससे पूर्व भी कई बॉलीवुड हस्तियों ने बिलिंग से उड़ान भरकर यहां की वादियों की खूब प्रशंसा कर चुके हैं.

Actress Vidya Balan did paragliding in Bir Billing
बीड़ बिलिंग में एक्ट्रेस विद्या बालन ने की पैराग्लाइडिंग

By

Published : Dec 12, 2020, 7:27 PM IST

धर्मशाला: फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन (Actress Vidya Balan) ने बिलिंग की हसीन वादियों में टेंडम उड़ान का आनंद लिया. बीड़ स्थित ट्रैवल एजेंसी टेनड्रिल एडवेंचर के माध्यम से पैराग्लाइडिंग का आनंद लेने के दौरान अभिनेत्री विद्या बालन ने बिलिंग घाटी की खूब सराहना की.

एजेंसी के एमडी राज अबरोल ने बताया की फिल्म अभिनेत्री ने पायलट सचिन ठाकुर के साथ करीब 20 मिनट तक टेंडम उड़ान का आनंद लिया. गौरतलब है कि इन दिनों वे अपने परिवार सहित हिमाचल घूमने आई हैं.

इससे पूर्व भी यहां कई बॉलीवुड हस्तियों ने की है पैराग्लाइडिंग

विद्या बालन ने उड़ान के दौरान घाटी की प्रशंसा की और कहा कि घाटी में पैराग्लाइडिंग (Paragliding) का अपना ही अलग रोमांच है. इससे पूर्व भी कई बॉलीवुड हस्तियों ने बिलिंग से उड़ान भरकर यहां की वादियों की खूब प्रशंसा कर चुके हैं.

फोटो.

कहां है बीड़ बिलिंग

बीड़, उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले में जोगिंदरनगर घाटी के पश्चिम में स्थित एक गांव है. बीड़ को 'भारत का पैराग्लिडिंग कैपिटल' के रूप में जाना जाता है, बीड़ ईकोटोरिज्म, आध्यात्मिक अध्ययन और ध्यान के लिए एक प्रसिद्ध केंद्र है.

बीड़ कई बौद्ध मठों और एक बड़े स्तूप के साथ तिब्बती शरणार्थीयों का घर है. बिलिंग पैराग्लिडिंग के लिए टेकऑफ साइट है और लैंडिंग साइट बीड़ है, सामूहिक रूप से इसे 'बीड़ बिलिंग' कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details