हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नूरपुर में 1 से 7 अप्रैल तक चलेगा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान

एसडीएम नूरपुर डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी दी है कि प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशानुसार राज्य व्यापी एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत उपमंडल में 1 अप्रैल से विशेष अभियान शुरू होगा. यह अभियान सात अप्रैल तक जारी रहेगा.

Active case finding campaign in Noorpur
नूरपुर में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान

By

Published : Mar 31, 2020, 11:54 PM IST

नूरपुर:प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशानुसार राज्यव्यापी एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान 1 अप्रैल से नूरपुर में विशेष अभियान शुरू होगा. यह अभियान सात अप्रैल तक जारी रहेगा.

एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों के अतिरिक्त संबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर हर परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल करेंगी. इसके अलावा पिछले 28 दिनों के भीतर विदेश से यात्रा करके आने वाले लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री हासिल करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों को इस दौरान कोविड-19 के लक्षणों और उसकी सावधानियों के बारे में जागरूक करेंगे. इस अभियान के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोरोना बीमारी के लक्षण पाए जाने पर उसे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान हर रोज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक पूरा किया जाएगा. सभी टीमें पूरी जानकारी हासिल कर शाम तक इसे गूगल फार्म पर विभाग से सांझा करेंगी.

एसडीएम ने कहा कि सभी टीमें बीएमओ डॉ. नीरजा गुप्ता की विशेष निगरानी में कार्य को पूरा करेंगी. उन्होंने सभी से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है . डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी ट्रेवल हिस्ट्री व बीमारी के बारे में कोई जानकारी न छुपाए.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के बीच धर्मशाला से दिल्ली भेजे गए विदेशी, संबंधित दूतावासों को दी गई जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details