हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा दौरे पर पहुंची कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सबीना, देहरा और नूरपुर में किया अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का लोकार्पण - Acting Chief Justice of Himachal high court Sabina

हिमाचल हाई कोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना शुक्रवार को कांगड़ा दौरे पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने देहरा और नूरपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का लोकार्पण किया.

कांगड़ा दौरे पर पहुंची कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सबीना
कांगड़ा दौरे पर पहुंची कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सबीना

By

Published : Apr 7, 2023, 9:59 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना ने शुक्रवार को देहरा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का उद्घाटन किया. देहरा में स्थापित इस न्यायालय से देहरा, ज्वालामुखी और आस पास के क्षेत्र के लाखो लोगों को न्यायिक सुविधा प्राप्त होगी. लोकार्पण के अवसर पर बचत भवन देहरा में आयोजित कार्यक्रम में न्यायमूर्ति सबीना ने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय लोगों को उनके घर-द्वार के समीप तीव्र एवं किफायती न्याय सुनिश्चित बनाने के लिए समर्पित प्रयास कर रहा है. जनता के लिए न्याय व्यवस्था को अधिक सुगम और सुलभ बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं.

उन्होंने न्यायिक प्रकिया को अधिक जनमुखी बनाने के लिए बार एसोसिएशन और न्यायाधीशों के मिलकर काम करने की जरूरत को रेखांकित किया. उन्होंने नए कोर्ट के लिए बधाई देते हुए सभी सम्बंधित न्यायिक अधिकारियों और बार एसोसिएशन से इसे लेकर अपनी जिम्मेदारी समझने और गुणात्मक काम करने को कहा. प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र कोर्ट मिलने पर बधाई दी. उन्होंने जिला प्रशासन से लंबित राजस्व मामलों के शीघ्र निपटारे को भी कहा.

कार्यक्रम में प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर ने न्यायिक अधिकारियों और वकीलों से लोगों को तीव्र गति से न्याय प्रदान करने के लिए मिलकर काम का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अभी तक देहरा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थाई व्यवस्था न होने से क्षेत्र के लोगों को संबंधित मामलों में न्यायिक सहायता के लिए धर्मशाला तक का सफर तय करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि इस कोर्ट के खुलने से ऐसे सभी लोगों को सहुलियत होगी.

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने मां ज्वालाजी मंदिर में टेका माथा:इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना ने शक्तिपीठ श्री ज्वालाजी माता के मंदिर में पूजा अचर्ना कर शीश नवाया. हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट प्रशासनिक जज विवेक सिंह ठाकुर भी उनके साथ उपस्थि रहे. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने श्री ज्वालाजी मंदिर में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का स्वागत कर उन्हें समृति चिन्ह भेंट किया.

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय नूरपुर का किया लोकार्पण:इसके बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना ने नूरपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना ने कहा कि इस कोर्ट के खुलने से नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर तथा ज्वाली उपमंडल की 221 पंचायतों के लोगों को न्यायिक सुविधा प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय लोगों को उनके घर-द्वार के समीप तीव्र एवं किफायती न्याय सुनिश्चित बनाने के लिए समर्पित प्रयास कर रहा है. जनता के लिए न्याय व्यवस्था को और अधिक सुगम और सुलभ बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि न्यायालय तथा बार एसोसिएशन का मूल उद्देदय लोगों को न्याय दिलाना है. उन्होंने न्यायिक प्रकिया को अधिक जनमुखी बनाने के लिए बार एसोसिएशन और न्यायाधीशों के मिलकर काम करने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि एक दूसरे के अनुभवों से हर आदमी नया ज्ञान प्राप्त करता है. उन्होंने सभी से गरीब लोगों को शुलभ, सस्ता और शीघ्र न्याय सुनिश्चित बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की. उन्होंने नए कोर्ट खुलने के लिए बधाई देते हुए सभी सम्बंधित न्यायिक अधिकारियों और बार एसोसिएशन से इसे लेकर अपनी जिम्मेदारी समझने और गुणात्मक काम करने को कहा.

ये भी पढ़ें:शिमला: राहुल गांधी के समर्थन में युवा कांग्रेस का मार्च, राजभवन तक निकाली मशाल रैली, CM सुक्खू भी हुए शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details