धर्मशालाःइस कोरोना काल के दौर में जहां जिला कांगड़ा में मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं इस संक्रमण के चपेट में आने से कई लोग अपनी जान भी गवां रहे हैं. इस कोरोना काल के दौरान मानवता को शर्मसार करने की घटना भी सामने आई है. पालमपुर के साथ लगती पहाड़ा पंचायत के एक व्यक्ति ने कोविड केयर सेंटर में मरीजों को लूटने का आरोप लगाया है. वहीं, उपायुक्त कांगड़ा से भी इसकी शिकायत की है. उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता को इस मामले की गहनता से जांच करने के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार पाहड़ा पंचायत के तप्पा निवासी बलवंत ने जिलाधीश को दी गई शिकायत में लिखा है कि उसकी 60 वर्षीय माता चम्पा देवी 14 मई को पालमपुर अस्पताल में भर्ती थीं. पॉजिटिव पाए जाने पर 15 मई को कोविड केयर सेंटर पपरोला आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में भर्ती करवाया था, लेकिन उसी रात वहां मौत हो गई. 16 मई को सूचना मिलने पर हम पपरोला पहुंचे और पंचायत प्रधान की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बलवंत ने जानकारी देते हुए बताया कि जब उनकी मां को अस्पताल में भर्ती किया था तब उनके हाथ में 3 सोने की अंगूठियां, कानों में बालियां व मंगलसूत्र पहना था. इन सभी आभूषणों की कीमत करीब डेढ़ लाख के करीब थी. बलवंत ने कहा कि उन्हें इस लूट का पता तब लगा जब वे संस्कार के बाद चिता को धो रहे थे. उन्होंने बताया कि शव कोविड प्रोटोकॉल के चलते पूरी तरह लिपटा था इसलिए संस्कार से पहले इस बात का पता नहीं चला. चिता की राख में सिर्फ पैरों की बिच्छिया ही मिली, लेकिन अंगूठियां, मंगलसूत्र व बालियां राख में नहीं मिली और न ही अस्पताल प्रबंधन ने लौटाई, उन्होंने जिलाधीश से सारे प्रकरण की जांच करने का आग्रह किया है.
ड्यूटी पर तैनात सभी स्टाफ से की गई पूछताछ