हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केदारनाथ घूमने गए थे हिमाचल के पांच युवक, हादसे का शिकार हुई गाड़ी, 2 की मौत - Himachal youth accident in Dehradun

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के सालन गांव से पांच युवक केदारनाथ घूमने गए थे. जिनका कार का देहरादून के समीप एक्सीडेंट हो गया. हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 3 युवकों का इलाज चल रहा है जिनकी हालत गंभीर है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal youth accident in Dehradun
केदारनाथ घूमने गए थे हिमाचल के पांच युवक हादसे का शिकार.

By

Published : Jun 17, 2023, 7:06 PM IST

धर्मशाला/कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के उपमंडल पालमपुर की सुलह पंचायत के साथ लगती फरेड पंचायत के जस्सूं व सालन गांव से उत्तराखंड के केदारनाथ घूमने गए पांच युवकों की कार देहरादून के समीप शनिवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो युवकों को मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उन युवकों का उपचार चल रहा है. वहीं, डॉक्टरों का भी यह कहना है कि युवकों की हालात गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार सुलह क्षेत्र के पांच युवक अपनी कार में उत्तराखंड घूमने निकले थे. शनिवार सुबह वे जस्सूं व सालन वापस आ रहे थे तो देहरादून से कुछ दूरी पर भरनाल पुलिस चौकी के अंतर्गत कार की ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में कार में सवार 5 युवकों में से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

केदारनाथ घूमने गए थे हिमाचल के पांच युवक हादसे का शिकार.

वहीं, पुलिस ने भी इस सड़क दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी मिलते ही युवकों के परिजन भी देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस ने दो युवकों के शवों को भी कब्जे में ले लिया है. जिनका पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

Read Also-करसोग में आग की भेंट चढ़ा 10 कमरों का सलेटपोश मकान, लाखों की संपत्ति जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details