हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शादी में जा रहे थे लोग, जीप खाई में गिरने से 15 लोग घायल - जीप 20 फुट गहरी खाई में गिर गई

निहारकी गांव में एक जीप 20 फीट गहरी खाई गिर गई. हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

accident in shahpur
शादी में जा रही जीप पलटी, 15 लोग घायल

By

Published : Nov 27, 2019, 11:18 AM IST

Updated : Nov 27, 2019, 1:13 PM IST

धर्मशाला: शाहपुर की कुठारना ग्राम पंचायत के निहारकी गांव में एक जीप 20 फीट खाई में गिर गई. हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल शाहपुर लाया गया. जीप में सवार 15 लोगों में से एक व्यक्ति को टांग में फ्रेक्चर होने के कारण टीएमसी रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों की हालत ठीक है.

मिली जानकारी के अनुसार जीप शादी समारोह में कुठारना गांव से घेरा गांव के लिए जा रही थी. जीप में कुल 15 लोग सवार थे. हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: एचपीटीयू ने 2 इंजीनियरिंग कॉलेजों की मान्यता की रद्द, कई कॉलेजों में कम की सीटें

वहीं, एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर ने कहा कि एक बड़ा हादसा टल गया है. उन्होंने कहा कि घायल को पांच हजार रुपये फौरी राहत के रूप में दे दी गई है. वहीं दूसरी ओर जीप का चालक फरार बताया जा रहा है.

Last Updated : Nov 27, 2019, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details