हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, ABVP ने किया रजिस्ट्रार का घेराव - Dharamshala ABVP News

केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला की लंबित मांगों को लेकर एबीवीपी ने शुक्रवार को रजिस्ट्रार का घेराव किया. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में अबतक स्थाई कैंपस नहीं मिला है. विद्यार्थियों को यहां पर बैठने तक की समस्या होती है. सोए हुए प्रशासन की वजह से केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ पूरे प्रदेश का नाम खराब हो रहा है.

ABVP dharamshala
ABVP dharamshala

By

Published : Dec 18, 2020, 3:36 PM IST

धर्मशाला: लंबे समय से केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई भवन के निर्माण की मांग कर रही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार का घेराव किया. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्राओं को मूलभूत सुविधाओं भी नहीं मिल पा रही हैं. इस वजह से यहां पर अध्ययन करने वाले तमाम छात्र और छात्राएं परेशान हो रहे हैं जबकि केंद्रीय विश्वविद्यालय इस तरफ ध्यान ना देकर गहरी निंद्रा में है.

मूलभूत सुविधाओं का अभाव

वहीं, अभिषेक राणा विभाग संयोजक धर्मशाला एबीवीपी ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में काफी लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. उन्होंने कहा कि सोया हुआ प्रशासन है जिस समय-समय पर आकर उठाना पड़ता है. देहरा कैंपस में विद्यार्थी मांगों को लेकर वहां बैठे हैं, लेकिन विश्विद्यालय का प्रशासन उनसे पूछने नहीं गया है.

वीडियो.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया प्रदेश का नाम खराब

केंद्रीय विश्वविद्यालय में अबतक स्थाई कैंपस नहीं मिला है. विद्यार्थियों को यहां पर बैठने तक की समस्या होती है. जब तक हमारी मांगें और समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है, तब तक केंद्रीय विश्वविद्यालय के अध्यापकों और कर्मचारियों का घेराव होता रहेगा. सोए हुए प्रशासन की वजह से केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ पूरे प्रदेश का नाम खराब हो रहा है.

पढ़ें:काजा में आईस हॉकी स्टेडियम बनकर तैयार, इस महीने से शुरू होगा प्रशिक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details