हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रथम वर्ष का रिजल्ट आया नहीं, दूसरे वर्ष की कक्षाएं करवा दी शुरू, प्रबंधन के खिलाफ उग्र हुई एबीवीपी - एबीवीपी

धर्मशाला कॉलेज में बुधबार को एबीवीपी ने प्रदेश के कालेजों में प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित नहीं किए जाने को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

एबीवीपी का धरना प्रदर्शन

By

Published : Sep 12, 2019, 7:47 AM IST

धर्मशाला: प्रदेश के कॉलेजों में प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित नहीं किए जाने और दूसरे वर्ष की कक्षाएं शुरू करने पर छात्रों में काफी रोष है. इसी सिलसिले में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को धर्मशाला कॉलेज में धरना प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्रों के भविष्य के प्रति लापरवाह रवैया अपनाए हुए है और छात्रों को अंधकार की ओर धकेला जा रहा है. छात्र संघ के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित न किया तो परिषद प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करके शिक्षा बंद करेगी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हित की अनदेखी कर रहा है.

वीडियो

ये भी पढे़- पौंग डैम से छोड़ा जाएगा इतना पानी, तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी


एबीवीपी प्रांत मंत्री राहुल राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 में सेमेस्टर सिस्टम को बंद करके ईयरली सिस्टम शुरू किया था और अब परिणाम घोषित करने में देरी हो रही है. जिसके चलते दूसरा वर्ष शुरू होने के बावजूद अभी तक प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है, ऐसा करके विवि प्रशासन स्टूडेंट्स का भविष्य अंधकार की ओर धकेलने का काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details