धर्मशाला: प्रदेश के कॉलेजों में प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित नहीं किए जाने और दूसरे वर्ष की कक्षाएं शुरू करने पर छात्रों में काफी रोष है. इसी सिलसिले में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को धर्मशाला कॉलेज में धरना प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्रों के भविष्य के प्रति लापरवाह रवैया अपनाए हुए है और छात्रों को अंधकार की ओर धकेला जा रहा है. छात्र संघ के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित न किया तो परिषद प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करके शिक्षा बंद करेगी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हित की अनदेखी कर रहा है.