धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन के पिछले कल सीयू कार्यालय को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए थे. सोमवार के दिन जैसे ही सीयू प्रशासन के कर्मचारी कैंपस में पहुंचे, तो कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक लिया. थोड़ी देर के लिए कैंपस का माहौल भी तनावपूर्ण बना रहा, लेकिन पुलिस के मौजूद रहते कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई.
पढ़ें:बजट सत्र का दूसरा दिन
कुलपति और उप कुलपति के इस्तीफे की मांग
सीयू प्रशाशन के कर्मचारियों ने भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन एबीवीपी के कार्यकर्ता कुलपति और उप कुलपति के इस्तीफे की मांग पर अड़े रहे. कुछ देर बातचीत के बाद कार्यालय के कर्मचारियों ने भी वापस लौटने का निर्णय लिया.