कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्थाई भवन को लेकर हड़ताल कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने तीसरे दिन हड़ताल खत्म की. धर्मशाला, शाहपुर व देहरा तीनों परिसर में कुलपति कुलदीप चंद अग्निहोत्री के आश्वासन के बाद सीयू गेट के ताले खोले गए. हालांकि आज भी सीयू में पढ़ाई नहीं हो पाई.
कुलपति के हस्तक्षेप के बाद ABVP ने स्थगित की हड़ताल, तीसरे दिन खोले सीयू गेट के ताले - कांगड़ा में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने तीसरे दिन हड़ताल खत्म की
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने समाधान के लिए छात्र नेताओं से बात की. कुलपति के आश्वासन के बाद छात्रों ने हड़ताल खत्म की और गेट के ताले खोले. छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति को सात दिन का समय दिया है.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने समाधान के लिए छात्र नेताओं से बात की. कुलपति के आश्वासन के बाद छात्रों ने हड़ताल खत्म की और गेट के ताले खोले. छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति को सात दिन का समय दिया है.कुलपति ने आश्वासन दिया है कि सात दिन के भीतर समस्याओं का समाधान होगा. स्थाई कैंपस का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से भी इस संबंध में संपर्क में हैं. देहरा परिसर के लिए 110 एकड़ भूमि सीयू प्रबंधन के नाम हो गई है और 70 एकड़ भूमि का प्रोसेस चल रहा है. धर्मशाला में 700 एकड़ जमीन प्रबंधन के नाम की जा रही है.
बता दें की 11 साल से केंद्रीय विश्वविद्यालय अस्थाई भवन में चल रहा है. इस वजह से छात्रों को उचित सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. कुलपति ने धौलाधार कैंपस धर्मशाला में पहुंचकर विद्यार्थियों से बात की व उनकी मांगों को सुनने के बाद आश्वस्त किया.