हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'नमो अगेन' का प्रचार करते हुए हिमाचल पहुंचे अभिषेक, 29 राज्यों में जाने का है लक्ष्य - ईटीवी भारत

उत्तर प्रदेश के निवासी अभिषेक शर्मा नमो अगेन का प्रचार करते हुए पहुंचे. अभिषेक शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से प्रभावित होकर नमो अगेन का प्रचार पूरे देश में कर रहे हैं.

नमो अगेन का प्रचार करते हुए हिमाचल पंहुचे यूपी के अभिषेक शर्मा

By

Published : Mar 25, 2019, 12:02 PM IST

धर्मशाला: उत्तर प्रदेश के निवासी अभिषेक शर्मा नमो अगेन का प्रचार करते हुए पहुंचे. अभिषेक शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से प्रभावित होकर नमो अगेन का प्रचार पूरे देश में कर रहे हैं.

अभिषेक शर्मा पेशे से इकोलॉजिस्ट हैं. अभिषेक चार प्रदेशों का दौरा करने के बाद हिमाचल प्रदेश पहुंचे हैं और अब इसके बाद जम्मू के लिए रवाना होंगे.

नमो अगेन का प्रचार करते हुए हिमाचल पंहुचे यूपी के अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने बताया कि वो पूरे भारत में यात्रा कर रहे हैं और यात्रा का मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना. उन्होंने कहा कि वो 29 राज्यों का भ्रमण करेंगे. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में आंधी चल रही है और देश भक्त अपनी इच्छा से मैदान में उतर रहे हैं.

जानकारी देते अभिषेक शर्मा

अभिषेक ने कहा कि करोड़ों युवा चाहते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा से प्रधानमंत्री बने. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान वो लोगों की अलग-अलग राय को इक्ट्ठा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में बदलाव लेकर आए हैं और देश में बदलाव हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details