धर्मशाला:हाल ही में 4 दिसंबर को हुए एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज जलाहली बैंगलोर के दीक्षांत समारोह में देहरा उपमंडल के अंतर्गत पड़ते चनौर गांव के अभिषेक राणा का चयन भारतीय वायु सेना में बतौर फ्लाइंग ऑफिसर हुआ है. अभिषेक राणा ने अपनी प्रारभिंक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से की और उसके बाद उनका चयन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चैल में हुआ. वहां उन्होंने अपनी 6वीं से 12वीं तक की पढ़ाई की.
बेसिक ट्रेनिंग हैदराबाद से हुई
इसके बाद अभिषेक ने जेपी यूनिवर्सिटी वाकनाघाट सोलन से अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी की. बीटेक के दौरान ही उनका चयन एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हुआ और साथ में वो एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट में टेक्निकल एंट्री के लिए भी पास हुए. बचपन से ही भारतीय वायु सेना की वर्दी का शौक और देश सेवा का जज्बा रखने वाले अभिषेक ने सर्विस सिलेक्शन बोर्ड से पास होकर जनवरी 2019 में एयर फोर्स अकादमी हैदराबाद में अपनी बेसिक ट्रेनिंग के लिए गए.
आर्मी में सेवाएं दे चुका पूरा परिवार