धर्मशाला:जिला कांगड़ा में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले में पुलिस ने एक युवक को नशे के कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना के तहत पुलिस ने 720 नशीले कैप्सूलों के साथ एक युवक को पकड़ा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाके के दौरान एक युवक पुलिस को देखकर एक वाहन से उतर कर भागने लगा. जिस पर पुलिस को शक हुआ और उसे दबोच लिया. जब युवक के बैग की तलाशी ली गई तो उससे 720 नशीले कैप्सूल बरामद हुए. पकड़े गए युवक का नाम अंकित (27) निवासी ताजपुरा मुज्जफरापुर (उत्तर प्रदेश) है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरंभिक पूछताछ में अंकित ने बताया आसपास के क्षेत्रों के साथ धर्मशाला आदि जगहों पर नशीले कैप्सूलों की सप्लाई करता रहा है.