हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सहेली से मिलने गई नाबालिग लड़की 2 दिन से नहीं लौटी घर वापस, जांच में जुटी पुलिस - ड्रग्स इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा

मामला ज्वालामुखी उपमंडल के एक क्षेत्र से सामने आया है, जहां थाना खुंडिया में एक नाबालिग लड़की की मां ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बीते 21 जनवरी शाम 4 बजे के करीब उसकी बेटी अपने घर से सहेली के घर गई थी, लेकिन जब एक घंटे बाद भी वापिस नहीं लौटी तो वह खुद उसकी सहेली के घर पहुंची और यहां बताया गया कि की युवती 10 से 15 मिनट रुकने के बाद चली गई थी.

A minor girl went missing from jawalamukhi, ज्वालामुखी से नाबालिग लड़की लापता
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 23, 2020, 5:53 PM IST

ज्वालामुखी: अपने घर से सहेली के पास मिलने गई नाबालिग लड़की 2 दिन बीत जाने के बाद भी अपने घर वापिस नहीं पहुंची है. नाबालिग लड़की की मां ने शक जताया है कि उसकी बेटी को कोई बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है. बहरहाल थाने में शिकायत पहुंचने के बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस युवती को ढूंढने में जुट गई है.

मामला ज्वालामुखी उपमंडल के एक क्षेत्र से सामने आया है, जहां थाना खुंडिया में एक नाबालिग लड़की की मां ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बीते 21 जनवरी शाम 4 बजे के करीब उसकी बेटी अपने घर से सहेली के घर गई थी, लेकिन जब एक घंटे बाद भी वापस नहीं लौटी तो वह खुद उसकी सहेली के घर पहुंची और यहां बताया गया कि की युवती 10 से 15 मिनट रुकने के बाद चली गई थी.

नाबालिग लड़की की मां का कहना है कि इस दौरान उसने गांव व आसपास के सभी रिश्तेदारों से भी बेटी के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. युवती की मां ने आशंका जताई है की कोई उसकी नाबालिग युवती को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है.

डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने मामले की पुष्टि करत हुए बताया कि आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस मामले को लेकर परिजनों व उसकी सहेलियों के भी बयान दर्ज कर रही है और ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर युवती कहां चली गई.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के पूर्ण राजस्व के 50 साल, देखिए ईटीवी भारत के साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details