ज्वालामुखी: अपने घर से सहेली के पास मिलने गई नाबालिग लड़की 2 दिन बीत जाने के बाद भी अपने घर वापिस नहीं पहुंची है. नाबालिग लड़की की मां ने शक जताया है कि उसकी बेटी को कोई बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है. बहरहाल थाने में शिकायत पहुंचने के बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस युवती को ढूंढने में जुट गई है.
मामला ज्वालामुखी उपमंडल के एक क्षेत्र से सामने आया है, जहां थाना खुंडिया में एक नाबालिग लड़की की मां ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बीते 21 जनवरी शाम 4 बजे के करीब उसकी बेटी अपने घर से सहेली के घर गई थी, लेकिन जब एक घंटे बाद भी वापस नहीं लौटी तो वह खुद उसकी सहेली के घर पहुंची और यहां बताया गया कि की युवती 10 से 15 मिनट रुकने के बाद चली गई थी.