धर्मशालाः आर्थिक तंगी से जूझ रहे कई लोग पैसा कमाने के लिए विदेश जाते हैं. विदेश जाने के बाद कई लोग मुसबीत मे फंस जाते हैं. विदेश में फंसने के बाद वतन वापसी मुश्किल हो जाती है. सा ही मामला नगरोटा विधानसभा के रोंखर का है. रोखर निवासी विजय कुमार पिछले 8 सालों से सऊदी अरब में फंसा हुआ है.
8 साल से घर नहीं आया सऊदी अरब गया कांगड़ा का विजय, परिवार वतन वापसी की लगा रहा गुहार - 8 सालों से सऊदी अरब में
कांगड़ा का एक युवक 8 साल से सऊदी अरब में फसा हुआ है. युवक के भाई ने डीसी कांगड़ा से मांगी मदद. डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने परिवार को पूरी मदद करने का दिया आश्वासन.
पीड़ित के भाई अजय कुमार ने बताया कि उसके भाई का वहां एक्सीडेंट हो गया था और उस एक्सीडेंट में एक बांग्लादेशी लड़के की मौत हो गई थी. पुलिस ने उसे जेल भेजा. कंपनी प्रबंधन ने विजय को जेल से छुड़ा लिया. उसके बाद विजय का कोई पता नहीं लग पाया है. पीड़ित के भाई ने बताया कि 8 साल से उसका भाई घर नहीं आया है और किसी ने आज तक कोइ मदद नहीं की.
पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि सरकार को इस मामले के बारे में अवगत करवाया जाएगा और विदेशी मंत्रायल से मदद ली जाएगी.