हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SDM ने टिप्पर चालक से मांगे गाड़ी के दस्तावेज, सरकारी वाहन को पत्थर मारकर फरार हुआ आरोपी - himachal crime news

एसडीएम पालमपुर की गाड़ी पर टिप्पर चालक ने किया हमला. वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गया है. मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 13, 2019, 10:02 AM IST

कांगड़ा: पंचरुखी थाने के तहत एसडीएम पालमपुर की गाड़ी पर हमला करने का मामला सामने आया है. ये हमला गांव दतल में एक टिप्पर चालक ने किया है. वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार है.

जानकारी के अनुसार, चालक टिप्पर में रेत भरकर जा रहा था. टिप्पर के पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी थी. इस बीच एसडीएम पालमपुर ने टिप्पर चालक को पूछताछ के लिए रोका और गाड़ी के कागजात मांगे, लेकिन चालक ने गाड़ी के दस्तावेज नहीं दिखाए और एसडीएम की सरकारी गाड़ी पर पत्थर मार दिया.

गनीमत रही की पत्थर एसडीएम को नहीं लगा. वहीं, मौका पाकर टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सरकारी वाहन पर हमला करने समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने कहा कि एसडीएम पालमपुर की गाड़ी पर हमला करने वाले टिप्पर चालक के खिलाफ पंचरुखी थाने में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details