हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में एक मौलवी गिरफ्तार, समुदाय विशेष के खिलाफ फेसबुक पर डाली थी भड़काऊ पोस्ट

शनिवार को फेसबुक आईडी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट अपलोड करने पर मौलवी के खिलाफ कांगड़ा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने राष्ट्रीय आपदा के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने के चलते आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

By

Published : Apr 5, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 2:49 PM IST

A cleric arrested in Kangra, कांगड़ा में एक मौलवी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर

धर्मशाला: धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर अपडेट करने वाले जिला कांगड़ा के 1 मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शनिवार को फेसबुक आईडी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट अपलोड करने पर मौलवी के खिलाफ कांगड़ा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने राष्ट्रीय आपदा के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने के चलते आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

वीडियो.

एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि जिला कांगड़ा की एक मस्जिद के मौलवी ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी. जो किसी दूसरे समुदाय के विरोध में थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं, उन्होंने जिला की जनता से अपील की है इस तरीके की पोस्ट को सोशल मीडिया पर न डाले जिससे कि धार्मिक सद्भावना को ठेस पहुंचे. उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसा करता है तो उस पर करवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस: टांडा मेडिकल कॉलेज जायजा लेने पहुंचा ईटीवी भारत, देखें खास रिपोर्ट

Last Updated : Apr 5, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details