कांगड़ा:देहरा-बनखंडी राष्ट्रीय मार्ग पर टेम्पोऔर मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई. दूसरा बाइक सवार घायल है. पुलिस ने टेम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत
देहरा से दो किलोमीटर दूर देहरा बनखंडी धर्मशाला रोड पर होटल पोंग व्यू के पास बाइक और टेंपो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक मनदीप पठानिया की मौके पर ही मौत हो गई है. युवक की उम्र 25 वर्ष बताई गई है. वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक सौरभ मामूली रूप से घायल हुआ है जिसका इलाज देहरा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
टेम्पो चालक पर लापरवाही का मामला दर्ज
डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले में टेम्पो चालक संजय के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तार से गाड़ी चला कर दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.
तेज रफ्तार में ओवरटेक करते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार कल्लर निवासी मनदीप अपने साथी सौरभ को बाइक के पीछे बिठा कर देहरा से अपने घर की तरफ जा रहा था. तभी खबली दोसड़का के पास तीखे मोड़ पर रानीताल की तरफ से टेम्पो तेज रफ्तार से किसी दूसरे वाहन को ओवरटेक करते हुए बाइक से जा टकराया. बाइक और टेम्पो की टक्कर से हुई इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:परिवहन मंत्री की अपील: हड़ताल खत्म करें निजी बस ऑपरेटर, टैक्स माफी की मांग पर विचार कर रही सरकार