हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HP Board की परीक्षाओं में छात्र नहीं कर पाएंगे नकल, परीक्षा केंद्रों में CCTV कैमरे से रखी जाएगी नजर - HPBOSE Datesheet Of 9th And 11th

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 की नौवीं और 11वीं कक्षा की नियमित और कंपार्टमेंट परीक्षाओं को लेकर बुधवार को डेटशीट जारी कर दी है. नौवीं कक्षा में कुल 94 हजार 487 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जबकि 11वीं कक्षा के कुल 87 हजार 572 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. (hp board exam) (himachal pradesh board of school education) (9th and 11th class exam in himachal)

himachal pradesh board of school education
himachal pradesh board of school education

By

Published : Feb 16, 2023, 5:47 PM IST

बोर्ड सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से नकल के मामलों को रोकने की निगरानी की जाएगी.

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक व कंपार्टमेंट विषयों की परीक्षा के संचालन के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तिथि निर्धारित कर दी है. नौवीं की परीक्षा 3 से 20 मार्च तक और 11वीं की परीक्षा 3 से 5 मार्च तक होगी. परीक्षा का समय दोपहर बाद 12:45 से शाम 4 बजे तक रहेगा. उन्होंने कहा कि नौवीं कक्षा में कुल 94 हजार 487 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जबकि 11वीं कक्षा के कुल 87 हजार 572 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

बोर्ड सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि 9वीं व 11वीं कक्षा की परीक्षा सामग्री को संबंधित विद्यालय में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मार्च 2023 में संचालित की जाने वाली दसवीं व जमा दो की टर्म-2 की परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 2180 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इन परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी के माध्यम से नकल के मामलों को रोकने की निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित संस्थानों के मुखिया को सीसीटीवी ठीक करवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की चूक ना हो.

बोर्ड की सचिव मधु चौधरी ने बताया कि जिन स्कूलों में सीसीटीवी के व्यवस्था नहीं है वहां पर बोर्ड द्वारा नकल को रोकने के लिए उड़ान दस्तों का भी गठन कर दिया गया है. परीक्षा के दौरान यह उड़ान दस्ते विभिन्न स्कूलों में जाकर नकल को रोकेंगे और अगर परीक्षा के दौरान कोई छात्र नकल करता हुआ पाया जाता है तो बोर्ड द्वारा उस छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:Mandi Shivaratri Fair: शिवरात्रि महोत्सव के दौरान शहर के ITI चौक से कॉलेज गेट तक रहेगा नो व्हीकल जोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details