धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक व कंपार्टमेंट विषयों की परीक्षा के संचालन के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तिथि निर्धारित कर दी है. नौवीं की परीक्षा 3 से 20 मार्च तक और 11वीं की परीक्षा 3 से 5 मार्च तक होगी. परीक्षा का समय दोपहर बाद 12:45 से शाम 4 बजे तक रहेगा. उन्होंने कहा कि नौवीं कक्षा में कुल 94 हजार 487 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जबकि 11वीं कक्षा के कुल 87 हजार 572 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
बोर्ड सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि 9वीं व 11वीं कक्षा की परीक्षा सामग्री को संबंधित विद्यालय में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मार्च 2023 में संचालित की जाने वाली दसवीं व जमा दो की टर्म-2 की परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 2180 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इन परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी के माध्यम से नकल के मामलों को रोकने की निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित संस्थानों के मुखिया को सीसीटीवी ठीक करवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की चूक ना हो.