धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन-पत्र भरने की प्रक्रिया के दूसरे दिन आज जिला में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के 9865 नामांकन दर्ज हुए.
विकास खंड बैजनाथ
उन्होंने बताया कि विकास खंड बैजनाथ में जिला परिषद सदस्य के लिये 9, पंचायत समिति सदस्य के लिये 51, प्रधान के 132 और उप प्रधान के लिये 125 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 318 नामांकन दर्ज हुये.
विकास खंड इंदौरा
विकास खंड इंदौरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 59, प्रधान के 121 और उप प्रधान के लिये 130 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 330 नामांकन दर्ज हुये.
विकास खंड कांगड़ा
विकास खंड कांगड़ा में जिला परिषद सदस्य के लिये 13, पंचायत समिति सदस्य के लिये 68, प्रधान के 59 और उप प्रधान के लिये 79 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 259 नामांकन दर्ज हुये.
विकास खंड लम्बागांव
उन्होंने बताया कि विकास खंड लम्बागांव में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 49, प्रधान के 113 और उप प्रधान के लिये 124 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 282 नामांकन दर्ज हुये.
विकास खंड नगरोटा बगवां
विकास खंड नगरोटा बगवां में जिला परिषद सदस्य के लिये 16, पंचायत समिति सदस्य के लिये 68, प्रधान के 103 और उप प्रधान के लिये 143 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 446 नामांकन दर्ज हुये.
विकास खंड नगरोटा सूरियां
विकास खंड नगरोटा सूरियां में जिला परिषद सदस्य के लिये 6, पंचायत समिति सदस्य के लिये 64, प्रधान के 108 और उप प्रधान के लिये 119 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 320 नामांकन दर्ज हुये.
विकास खंड पंचरूखी
विकास खंड पंचरूखी में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 34, प्रधान के 91 और उप प्रधान के लिये 97 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 239 नामांकन दर्ज हुये.
विकास खंड रैत