धर्मशाला:राजधानीशिमला से कोरोना वैक्सीन की 8600 डोज धर्मशाला पहुंच गई हैं. शनिवार को जिला कांगड़ा में चार स्थानों पर 100 स्वास्थ्य कर्मियों, यानी 400 स्वास्थ्य कर्मियों को यह वैक्सीन दी जाएगी. मेडिकल कालेज टांडा, सिविल अस्पताल पालमपुर, ज्वालामुखी और शाहपुर में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी.
सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कोरोना वैक्सीन धर्मशाला के कोल्ड स्टोर से अन्य स्थानों के लिए भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि अभी तक जिला कांगड़ा के लिए शिमला से 8600 कोविड-19 वैक्सीन की डोज भेजी गई हैं. कल यानी 16 जनवरी को पहले चरण में जिला कांगड़ा के 400 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 की पहली डोज लगाई जाएगी.
आर्मी मेडिकल कोर के लिए 800 डोज
वहीं, दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है और इसके लिए जिलाभर में पूर्वाभ्यास भी कर लिया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि 8600 डोज में से 800 डोज आर्मी मेडिकल कोर के लिए थी, जो उन्हें दे दी गई हैं. शनिवार को वैक्सीनेशन के लिए चारों स्वास्थ्य संस्थानों में लाभार्थियों को चिन्हित कर लिया गया है.
18 जनवरी से 2 फरवरी तक होंगे 42 सेशन
सीएमओ कांगड़ा ने बताया कि जिला कांगड़ा में 13,703 हेल्य केयर वर्कर हैं, जिन्हें प्रथम चरण में वैक्सीनेट किया जाएगा. सरकार ने आश्वासन दिया है कि वैक्सीन की सप्लाई नियमित रहेगी. 18 जनवरी से 2 फरवरी तक 42 सेशन तय किए हैं, जिनमें शनिवार के 4 सेशन भी शामिल हैं. 28 दिन बाद दूसरी डोज भी लगेगी, जिसके लिए भी सरकार की ओर से व्यवस्था की जाएगी.
पढ़ें:हिमाचल में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, थानों में बनेंगे महिला हेल्प डेस्क, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले