हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देहरा: निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए 800 अधिकारियों ने किया पूर्वाभ्यास - पंचायत चुनाव के लिए रिहर्सल

देहरा में शुक्रवार को पीठासीन और मतदान अधिकारियों के लिए पहला चुनावी अभ्यास आयोजित किया गया. इस पूर्वाभ्यास में 800 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. विकास खंड की कुल 79 पंचायतों में सुगम और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने के लिए पार्टियां नियुक्त की गई हैं.

800 officials rehearsed in Dehra for  efficient voting
देहरा में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए 800 अधिकारियों ने किया पूर्वाभ्या

By

Published : Jan 8, 2021, 4:25 PM IST

देहराःतीन चरणों मे सम्पन्न होने वाले पंचायत चुनावों के लिए देहरा में शुक्रवार को पीठासीन और मतदान अधिकारियों के लिए पहला चुनावी अभ्यास आयोजित किया गया. इस पूर्वाभ्यास में 800 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी धनबीर ठाकुर, पंचायत निर्वाचन अधिकारी, बीडीओ डॉ. स्वाति गुप्ता, पंचायत समिति रिटर्निंग अधिकारी और जस्वां के तहसीलदार अंकित शर्मा उपस्थित थे.

चुनाव डयूटी पर नियुक्त कर्मचारियों ने किया पूर्वाभ्यास

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूर्वाभ्यास में चुनाव डयूटी के लिये नियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनावों के लिए मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान रिकॉर्ड को तैयार करने सहित मतगणना के दौरान अपनाई जाने वाली सभी सावधानियों बारे में बताया गया. उन्होंने बताया कि देहरा विकास खंड के तहत 15 नई पंचायतों का गठन किया गया है.

शांतिपूर्ण मतदान के लिए पार्टियां नियुक्त

विकास खंड की कुल 79 पंचायतों में सुगम और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने के लिए पार्टियां नियुक्त की गई हैं. उन्होंने पीठासीन अधिकारिओं से कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन-2020 के लिए हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आयोग ने उन्हें जो मार्गदर्शिका दी है, उसका पूरा अध्ययन कर लें ताकि चुनाव के दौरान उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.

प्रशासन ने सुगम, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाना उद्देश्य

पंचायत निर्वाचन अधिकारी और बीडीओ डॉ. स्वाति गुप्ता ने भी इस मौके पर अधिकारियों को चुनावी टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि दूसरा चुनावी अभ्यास 11 जनवरी को होगा.

ये भी पढ़ेंःनगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत 8 से 10 जनवरी तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details