धर्मशाला:कांगड़ा जिले में शनिवार को 4 और 5 साल के दो बच्चों समेत कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें तीन सैन्य और एक पैरामिलिट्री जवान भी शामिल है. डीसी राकेश प्रजापति ने बताया पालमपुर तहसील के गोपालपुर की 5 वर्षीय बच्ची 25 जुलाई को जीरकपुर पंजाब से लौटी कोरोना पॉजिटिव निकली है. सीएसआईआर पालमपुर का रहने वाला 4 वर्षीय बच्चा, जिसके परिवार के सदस्य पहले से पॉजिटिव हैं. वह भी संक्रमित निकला है.
इसके अलावा ज्वालामुखी तहसील के चौकी के 21 वर्षीय सैन्य जवान और शाहपुर तहसील के सल्ली गांव के 22 वर्षीय सैन्य जवान पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों जवान लेह से लौटे हैं. इसके अलावा नूरपुर तहसील के कंडवाल का 27 वर्षीय सैन्य जवान जो 21 जुलाई को जम्मू से आए है कोरोना पॉजिटिव निकला है. ज्वालामुखी तहसील के मोराड गांव के 31 वर्षीय पैरामिलिट्री जवान जो 18 जुलाई को लेह से लौटा है उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.